LSG ने आखिरी के मैचों से पहले उनाद्कट के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, सूर्यांश शेडगे को मिला मौका
लखनऊ सुपर जायन्ट्स आईपीएल 2023 में तीन मैच खेल चुका है और अब उसका एक ही लीग मैच बचा है। जयदेव उनाद्कट की जगह लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे को टीम में शामिल किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) का पहुंचना तय माना जा रहा है, लेकिन अभी उसका टिकट पक्का नहीं हुआ। एलएसजी का एक ही लीग मैच बचा है और इससे पहले टीम ने जयदेव उनाद्कट के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। मुंबई के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे को जयदेव उनाद्कट की जगह टीम में जगह मिली है। उनाद्कट बाएं कंधे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उन्हें दो सप्ताह पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी।
एलएसजी टीम ने एक बयान में कहा, 'एलएसजी ने गुरुवार को सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनाद्कट की जगह टीम में शामिल किया।' उन्हें 20 लाख रुपये में लिया गया है। 20 साल के शेडगे पिछले सीजन में मुंबई की 17 सदस्यीय रणजी टीम में थे और आठ मैचों में 184 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी लिए।
एलएसजी इस समय 13 मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। 15 प्वॉइंट्स के साथ एलएसजी का प्लेऑफ तक पहुंचना लगभग तय ही नजर आ रहा है। गुजरात टाइटन्स की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी इकलौती टीम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।