Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Lot of drama behind Joe Root wicket Pat Cummins bowled and David warner took the catch

जो रूट के विकेट में दिखा भरपूर ड्रामा, पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर ने लगा दी वाट

एशेज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं रही। जो रूट को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा और डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपका।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 7 July 2023 05:26 PM
share Share
Follow Us on

एशेज 2023 में इंग्लैंड की हालत एकदम खराब नजर आ रही है। सीरीज में 0-2 से पिछड़ी मेजबान टीम हेडिंग्ले टेस्ट में भी मुश्किल में फंसी हुई हुई है। मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। जो रूट के विकेट के पीछे काफी ड्रामा दिखा। दरअसल दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के स्लिप कैचिंग सेशन में वर्चुअली शामिल हुए। वॉर्नर लगभग उसी जगह खड़े थे, जहां उन्होंने रूट का यह शानदार कैच लपका। पैट कमिंस ने फोर्थ स्टंप लाइन पर गेंद डाली और रूट खुद को बल्ला अड़ाने से रोक नहीं पाए। गेंद में एक्स्ट्रा बाउंस था, जिसे रूट संभाल नहीं पाए और गेंद पहली स्लिप में चली गई, जहां वॉर्नर खड़े थे।

वॉर्नर ने अपनी दायीं ओर बढ़िया कैच लपका, कैच लपकते ही वॉर्नर ने इशारे से बताया कि गेंद उनके हाथ से फिसल रही थी। टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस का रिकॉर्ड रूट के खिलाफ दमदार है। रूट ने पैट कमिंस की 496 गेंदों का टेस्ट क्रिकेट में सामना किया है, जिसमें उन्होंने महज 22.6 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 10 बार आउट हुए हैं।

कमिंस के खिलाफ रूट का बैटिंग रिकॉर्ड काफी खराब है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने 87 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड पहले ही सीरीज के दो मैच गंवा चुका है और अगर यह टेस्ट मैच हारता है तो ऐसे में 2001 के बाद यह पहला मौका होगा, जब वह होम एशेज सीरीज गंवाएगा।

ये भी पढ़ें:तमीम इकबाल के अचानक रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के नए बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास, तो मैं यहां से चले जाता हूं...
ये भी पढ़ें:उप-कप्तान के नहीं खेलने से फर्क नहीं पड़ता, मोहम्मद रिजवान को लेकर क्या बोल गए बाबर आजम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें