Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़List of LSG Players Retained and Released ahead of IPL 2024 Auction Jaydev Unadkat KL Rahul Quinton de Kock

LSG Retained and Released Players List: लखनऊ से उनादकट समेत 8 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, राहुल-डिकॉक हुए रिटेन

LSG Retained Players IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। एलएसजी का पिछले सीजन में एलिमिनेटर में सफर में समाप्त हुआ था।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 26 Nov 2023 06:09 PM
share Share
Follow Us on

LSG Retained and Released Players List: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2024 नीलामी से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, करण शर्मा और करुण नायर का एलएसजी से नाता टूटा गया है। वहीं, एलएसजी ने कप्तान केएल राहुल और क्विंटन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिटेन किया है। लखनऊ ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले दो खिलाड़ियों का ट्रेड किया। तेज गेंदबाज आवेश खान अब राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रोमारियो शेफर्ड मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेलेंगे। 

आवेश की जगह आरआर से एलएसजी में बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आए है। आवेश को एलसीजी ने 10 करोड़ जबकि आरआर ने पडिक्कल को  7.75 करोड़ में अपना साथ जोड़ा था। वहीं, मुंबई ने शेफर्ड को 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर लिया। लखनऊ टीम का आईपीएल 2023 में एलिमिनेटर में सफर में समाप्त हुआ था। उसे एलिमिनेटर में मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। कप्तान केएल राहुल और उनादकट चोटिल होने के कारण पूरा सीजन नहीं खेल सके थे। एलएसजी ने राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में करुण नायर और उनादकट की जगह सूर्यांश शेडगे को शामिल किया था।

एलएसजी द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर: जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, करुण नायर।

एलएसजी द्वारा रिटेन किए गए प्लेयर्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर , अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें