Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Legends League Cricket 2022 India Capitals vs Bhilwara Kings Final Live Cricket Score Hindi Commentary

Legends League Cricket Final: गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स चैंपियन बनी चैंपियन, फाइनल में पठान बंधुओं की भीलवाड़ा किंग्स को दी मात

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का खिताब जीतने वाली विजेता टीम को दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। इंडिया कैपिटल्स टीम कमान गौतम गंभीर में हाथों में है जबकि इरफान पठान भीलवाड़ा किंग के कप्तान हैं।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 5 Oct 2022 11:28 PM
share Share
Follow Us on

Legends League Cricket Final: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League Cricket) के फाइनल मुकाबले में आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स (India Capitals vs Bhilwara Kings Final) को 104 रन से हराकर खिताब जीत लिया। भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके जवाब में इंडिया कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया। भीलवाड़ा किंग्स इस लक्ष्य के जवाब में 18.2 ओवर में 107 रन ही बना सकी। भीलवाड़ा के लिए शेन वॉटसन ने 27 और जेसल कारिया ने 22 रन बनाए। 

इससे पहले, इंडिया कैपिटल्स के लिए रॉस टेलर ने 41 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की बदौलत 52, मिचेल जॉनसन ने 35 गेंदाें पर 82 और एश्ले नर्स ने 19 गेंदों पर नाबाद 42 रन की पारी खेली। टेलर और मिचेल जॉनसन के बीच पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई।

भीलवाड़ा किंग्स इसके साथ ही 18.2 में 107 रन ही बना सकी और फाइनल में उसे इंडिया कैपिटल्स के हाथों 104 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंडिया कैपिटल्स ने इसके साथ ही लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीत लिया है। 

212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और टीम अब हार की कगार पर पहुंच गई है। 15 ओवर के बाद 93 रन तक उसने 8 विकेट गंवा दिए हैं। 

इंडिया कैपिटल्स ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 211 रन का स्कोर बनाया है। टीम के लिए रॉस टेलर ने 82 और मिचेल जॉनसन ने 62 रन बनाए। अंत के ओवरों में एश्ले नर्स ने केवल 19 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के के सहारे नाबाद 42 रन का योगदान दिया। भीलवाड़ा किंग्स के लिए राहुल शर्मा ने 4 विकेट चटकाए। 

रॉस टेलर एक तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। उन्हें राहुल शर्मा ने यूसुफ पठान के हाथों कैच कराया। टेलर और मिचेल जॉनसन के बीच पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई। टेलर ने 41 गेंदों पर चार चौके और 8 छक्के लगाए और शानदार 82 रनों की पारी खेली। 

रॉस टेलर के बाद अब मिचेल जॉनसन ने अपनी फिफ्टी जड़ दी है। जॉनसन 32 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। 14 ओवर के बाद इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 114 रन है। 

 इंडिया कैपिटल्स ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन के बीच अब तक 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 13 ओवर के बाद इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। 

रॉस टेलर ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अब तक तीन चौके और चार छक्के लगाए हैं। 11 ओवर के बाद इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन है। 

खराब शुरुआत से उबरते हुए रॉस टेलर ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। टेलर ने यूसुफ पठान के एक ओवर में चार छक्के लगाते हुए 30 रन बटोर लिए। 9 ओवर के बाद इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 4 विकेट पर 74 रन है। 

इस समय अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर और मिचेल जॉनसन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 

भीलवाड़ा किंग्स के लिए मोंटी पनेसर और राहुल शर्मा को अब तक दो-दो विकेट निकाले हैं। 5 ओवर के बाद भीलवाड़ा किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 22 रन है। 

इन चार विकेटों में कप्तान गौतम गंभीर (8), ड्वेन स्मिथ (3), हेमिल्टन मासाकड्ज़ा (1) और दिनेश रामदिन (0) के विकेट शामिल हैं। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही है और टीम ने 21 रन के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

भीलवाड़ा किंग्स: विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), जेसल करिया, राहुल शर्मा, मोंटी पनेसर, टीनो बेस्ट, एस श्रीसंत, धम्मिका प्रसाद। 

इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), एशले नर्स, मिशेल जॉनसन, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण तांबे, पंकज सिंह, पवन सुयाल। 

भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है और इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

फाइनल से पहले होगा रावण दहन: क्रिकेट से मैच फिक्सिंग, लैंगिंक असमानता और नस्लभेद जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए फाइनल मुकाबले से पहले रावण के तीन पुतलों को जलाया जाएगा। इस अनोखे रावण दहन के वक्त खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे। 

भीलवाड़ा किंग्स को पोर्टरफील्ड और एडवर्ड्स से काफी उम्मीदें: पठान की कप्तानी वाली टीम के पास लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विलियम पोर्टरफील्ड के साथ-साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले फिदेल एडवर्ड्स भी हैं। आयरलैंड के पूर्व कप्तान पोर्टरफील्ड ने छह मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं जबकि एडवर्ड्स ने सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन और भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है।

इंडिया कैपिटल्स के पास हैं बड़े मैच विनर्स: इंडिया कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर रही। हैमिल्टन मसाकाद्जा ने छह मैचों में 255 रन बनाए जबकि लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने उनके लिए अब तक सबसे अधिक विकेट लिए। तांबे ने छह मैचों में नौ बल्लेबाजों को आउट किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और एशले नर्स क्वालीफायर में अपनी शानदार पारी के बाद मैच में उतरेंगे। नर्स तो इस लीग में शतक भी लगा चुके हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें