करीब पांच महीने बाद वापसी पर हसरंगा ने झटके 7 विकेट, जिम्बाब्वे को हराकर श्रीलंका ने 2-0 से जीती वनडे सीरीज
श्रीलंका की टीम ने जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर तीन मैच की वनडे सीरीज 2-0 से जीती है। तीसरे मैच में श्रीलंका के हसरंगा ने अपने कमबैक मैच में कुल 7 विकेट चटकाए।
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को बारिश से प्रभावित तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरे वनडे में बारिश की वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हो सका। जिसके कारण मैच को 27-27 ओवर का किया गया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में 96 रन ही बना सकी।
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 16.4 ओवर में दो विकेट पर 97 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहला झटका नौवें ओवर में लगा। टी कैटानो 24 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। हसरंगा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। करीब 5 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हसरंगा ने सात विकेट लेकर जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। पहला विकेट 43 के स्कोर पर गंवाने के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने 53 रन के अंदर अपने सभी नौ विकेट गंवा दिए। जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज जे गम्बी ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। जिम्ब्बावे के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अविष्का फर्नाडों का विकेट गंवाया। वह खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि इसके बाद डेनियल और कप्तान कुसल मेंडिस के बीच 73 रन की साझेदारी हुई। शेवन डेनियल 28 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस 51 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। सदीरा ने 17 गेंद में 14 रन बनाए।
IND vs AFG : भारत के इन युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अफगानिस्तान को पहले टी20 में 6 विकेट से दी मात
दूसरे वनडे में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 2 विकेट से हराया था। रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 49 ओवर में 8 विकेट खोकर 211 रन बनाए और मैच जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।