Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Latest ICC Rankings Kane Williamson Number one Test batter position in danger due to Joe Root Ishan Kishan rises 15 spot in ODI Ranking

ICC Rankings: विलियमसन की 'टेस्ट बादशाहत' को रूट से खतरा, ईशान ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

Latest ICC Rankings: एशेज सीरीज 2023 समाप्त होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में काफी बदलाव हुआ है। वहीं, वनडे रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ियों को तगड़ा लाभ मिला है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 2 Aug 2023 03:07 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एशेज सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। बुधवार को जारी रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को एक स्थान का लाभ मिला है। वह अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिससे न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की बादशाहत पर खतरे में पड़ गई है। विलियमसन चोट के कारण लंबे समय से मैदान से दूर हैं। रूट के 559 रैटिंग अंक हैं जबकि विलमयमसन 883 अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज में 405 रन जुटाए। उन्होंने अंतिम मैच में 91 रन की पारी अहम खेली। एशेज 2-2 से ड्रॉ रही।

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (826 अंक) को नुकसान उठाना पड़ा है। वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। स्टीव स्मिथ (842 अंक) तीन स्थान ऊपर खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। स्मिथ के हमवतन उस्मान ख्वाजा (एक स्थान ऊपर) सातवें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर) और ओपनर जैक क्रॉली (छह पायदान ऊपर 29वें स्थान पर) भी बल्लेबाजों की सूची में ऊपर बढ़े हैं। टॉप-10 टेस्ट बैटर्स में भारत का सिर्फ एकमात्र खिलाड़ी है। कप्तान रोहित शर्मा 759 अंक के साथ दसवें नंबर पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (829 अंक) चौथे स्तान पर हैं।

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (879 अंक) टॉप पर कायम हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (चार स्थान का फायदा, 776 अंक) चौथे स्थान नंबर पर हैं। ब्रॉड ने क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। ओवल टेस्ट उनका आखिरी मैच था। उन्होंने एशेज में 22 विकेट झटके। इंग्लैंड के मार्क वुड (दो स्थान ऊपर 21वें) ने करियर की हाई रेटिंग हासिल की है। क्रिस वोक्स (आठ स्थान ऊपर 23वें) को भी एशेज में अपने मजबूत प्रदर्शन का लाभ मिला। वोक्स और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। स्टार्क दो पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं, वनडे रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले। हालांकि, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने लंबी छलांग लगाई है। वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। ईसान तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जमाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत के स्पिनर कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे गेंदबाजों की सूची में आठ स्थान ऊपर 14वें नंबर पर आ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें