Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Latest ICC Player Rankings Ruturaj Gaikwad took long jump Jasprit Bumrah and Haris Rauf rise seven spots

ICC Player Rankings: शुभमन गिल चौथे स्थान पर पहुंचे, गायकवाड़ की लंबी छलांग, बुमराह और रऊफ को मिला लाभ

Latest ICC Player Rankings: भारत के शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और जसप्रीत बुमराह को आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी लाभ मिला है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Aug 2023 03:15 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को सीमित ओवर फॉर्मेट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 743 रेटिंग अंक हैं। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज को टी20 प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है। गायकवाड़ बल्लेबाजों की सूची में 143 स्थानों के छलांग लगगाकर 87वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वह पहले मैच में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले बुमराह को बॉलर रैंकिंग में 7 स्थान का लाभ मिला है। वह अब 84वें नंबर पर आ गए हैं। बुमराह ने दो मैचों में चार विकेट चटकाए हैं। वह कार्यवाहक कप्तान भी हैं। स्पिनर रवि बिश्नोई 17 स्थानों के सुधार के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने भी चार शिकार किए हैं।

वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ 7 स्थान पर खिसक गए हैं। वह अब 36वें नंबर पर हैं, जो उनके करियर की नई हाई रैंकिंग है। रऊफ ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ कालिताना गेंदबाजी की थी। उन्होंने 18 रन देकर पांच विकेट झटके थे। यह उनके वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है। पाकिस्तान ने 201 रन बनाए थे और रऊफ के कहर के आगे अफगानिस्तान टीम महज 59 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने इस मैच में दो विकेट लिया और वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

वहीं, वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर बरकरार हैं। उनके फिलहाल 880 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन (777 रेटिंग) दूसरे और पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक (752 रेटिंग) तीसरे स्थान पर हैं। इमाम ने अफगानिस्तान के विरुद्ध पहले वनडे में मुश्किल हालात में 61 रन की पारी खेली। पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान (740 रेटिंग) पांचवें नंबर पर हैं। टॉप-10 में भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज हैं। दिग्गज विराट कोहली (709 रेटिंग) नौवें स्थान पर हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें