ODI रैंकिंग में ये कैसा उलटफेर, विराट कोहली, रोहित शर्मा से आगे निकला आयरलैंड का बल्लेबाज
वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे इंटरनेशनल बैटर्स की रैंकिंग में आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर से पीछे चले गए हैं।
आईसीसी वनडे इंटरनेशनल बैटर्स की लेटेस्ट जारी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा भारत के शुभमन गिल टॉप-10 वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के रैसी वैन डर डसन हैं। ताजा जारी रैंकिंग में हैरी टेक्टर को 9 स्थानों का फायदा मिला है और वह सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खत्म हुई वनडे सीरीज में टेक्टर ने 140 रनों की यादगार पारी खेली थी। उस सीरीज में टेक्टर ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और इसका फायदा उन्हें वनडे इंटरनेशनल बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग में मिला है।
टॉप-5 बल्लेबाजों में तीन तो पाकिस्तान के ही बल्लेबाज हैं। फखर जमां तीसरे और इमाम उल हक चौथे पायदान पर हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पांचवें नंबर पर हैं। भारत की ओर से गिल की हाइएस्ट रैंकिंग है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर छठे पायदान पर हैं, जबकि हैरी टेक्टर सातवें पायदान पर हैं।
विराट कोहली को ताजा जारी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह आठवें पायदान पर फिसल गए हैं। वहीं 9वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 10वें पायदान पर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।