Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kusal Mendis wanted Virat Kohli Jersey indian batter himself came and gifted his signed Jersey to him

विराट कोहली को लेकर गुस्से में पटका था हेलमेट, ODI सीरीज खत्म होते ही कुसल मेंडिस ने मांगी उनकी जर्सी

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट विराट कोहली के लिए श्रीलंका दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 0-2 से हार गई, जो 27 साल में पहली बार हुआ।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लिए श्रीलंका दौरा काफी निराशाजनक रहा। विराट कोहली अपने करियर में पहली बार लगातार तीन वनडे पारियों में एलबीडब्ल्यू आउट हुए हैं। इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे इंटरनेशनल मैच टाई हुआ था, जबकि इसके बाद मेजबान टीम ने बैक टू बैक दो मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली अपनी जर्सी पर साइन करके इसे कुसल मेंडिस को देते हुए नजर आए। श्रीलंकाई विकेटकीपर ने विराट से जर्सी मांगी थी, विराट आए उन्होंने अपनी जर्सी पर साइन किया और फिर से मेंडिस को सौंप दी। 27 साल बाद श्रीलंका ने भारत के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीती है। इस सीरीज के दौरान भले ही मैदान पर विराट और मेंडिस के बीच थोड़ी गहमागहमी देखने को मिली हो, लेकिन सीरीज खत्म होते ही यह सब खत्म हो गया।

सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए थे। विराट जब 13 रन बनाकर खेल रहे थे, तो उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी, जिसके बाद श्रीलंका ने रिव्यू लिया था। रिप्ले में साफ था कि विराट के बैट का किनारा गेंद पर लगा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट नहीं दिया गया था। श्रीलंका कोचिंग स्टाफ भी यह देखकर काफी ज्यादा गुस्से में नजर आया।

ये भी पढ़ें:IND vs SL: विराट कोहली से बीच मैदान में भिड़ा ये श्रीलंकाई खिलाड़ी, मगर मैच के बाद...

उस समय कुसल मेंडिस ने चिढ़कर अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था। इसके अलावा 2023 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने जब 49वां वनडे शतक लगाया था, तब उस समय श्रीलंका के कप्तान रहे मेंडिस से पूछा गया था कि क्या वो विराट को बधाई देना चाहेंगे, तो उन्होंने जवाब में कहा था कि मैं क्यों उन्हें बधाई दूंगा। हालांकि मेंडिस ने बाद में अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी और कहा था कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब गया था मुझे नहीं पता था विराट ने शतक लगा दिया है, मुझसे एकदम से सवाल किया गया जो मुझे ढंग से समझ भी नहीं आया था। 49 शतक लगाना कोई आसान बात नहीं है, विराट दुनिया के बेस्ट क्रिकेटरों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने की सचिन-अजहर के अनचाहे क्लब में एंट्री, श्रीलंका ने 31 साल में तीसरी बार भारत को दिया ये झटका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें