Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kuldeep Yadav Ravi Shastri Irfan pathan and other Cricketers reaction on Yuzvendra Chahal who becomes 1st bowler to take 200 Wickets in IPL

युजवेंद्र चहल का IPL में विकेटों का दोहरा शतक, शिखर और शास्त्री समेत तमाम क्रिकेटरों ने ऐसे किया रिएक्ट 

युजवेंद्र चहल का IPL में विकेटों का दोहरा शतक पूरा हो गया है। इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले वे पहले गेंदबाज हैं। कुलदीप यादव, शिखर धवन और रवि शास्त्री समेत कई क्रिकेटरों का रिऐक्शन वायरल हो रहा है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 April 2024 10:45 PM
share Share

भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में एक बड़ा करिश्मा कर दिखाया। वे सोमवार 22 अप्रैल को आईपीएल में सबसे पहले 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अभी तक अन्य किसी गेंदबाज ने 190 विकेट भी आईपीएल में नहीं चटकाए हैं, लेकिन चहल ने विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर लिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद तमाम पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों का रिऐक्शन सामने आया है, जिनमें उनके लंबे समय तक साथी रहे स्पिनर कुलदीप यादव भी शामिल हैं। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, एबी डिविलियर्स, कमेंटेटर हर्षा भोगले और शिखर धवन का नाम शामिल है। 
 
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "शानदार उपलब्धि के लिए शाबाश चहल। 200 विकेट कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। वर्षों से आपकी निरंतरता सफल हुई है। भगवान भला करे।" 

इरफान पठान ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, "क्रिकेट के मैदान में शतरंज खेलने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को बहुत मुबारक 200 आईपीएल विकेट के लिए। ये नंबर्स लेजेंडरी हैं।"

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने चहल की उपलब्धि पर लिखा, "बधाई युजवेंद्र चहल...200 विकेट के साथ आईपीएल में विकेटों का सुल्तान बनने के लिए भाई! उन जादुई गेंदों को घुमाते रहो और हमें गौरवान्वित करते रहो!"

कमेंटेटर हर्षा भोगले चहल की तारीफ करते हुए लिखते हैं, "आईपीएल में 200 विकेट एक असाधारण उपलब्धि है; पिछले कुछ वर्षों में चहल की क्लास को सलाम है।"

आरसीबी में उनके साथ रहे एबी डिविलियर्स ने लिखा, "युजवेंद्र चहल! आईपीएल में गेंदबाजी के बादशाह। नंबर 1। बहुत अच्छे युजवेंद्र चहल।"

कुलदीप यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा, "भाई को बधाई..200 विकेट और लगातार विकेट चटकाते जाना है।"

राजस्थान रॉयल्स के इस स्पिनर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में सिर्फ एक ही विकेट मिला। उन्होंने मोहम्मद नबी को आउट किया था। हालांकि, एक ओवर में उनके खिलाफ खूब रन भी बने थे। वे एक ओवर में 20 और एक ओवर में 13 रन लुटा गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें