Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Know why Hardik Pandya stopped Shubman Gill from playing a big shot against Mitchell Santner

जानिए क्यों मिचेल सैंटनर के खिलाफ शुभमन गिल को बड़ा शॉट खेलने से हार्दिक पांड्या ने रोका

IND vs NZ मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीवी पर बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने बताया कि हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को क्यों मिचेल सैंटनर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने से रोका।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 Feb 2023 03:58 PM
share Share

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बुधवार को शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में नॉटआउट 126 रनों की पारी खेली। गिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर बात के दौरान दोनों ने मैच के दौरान हुई बातचीत के बारे में बताया। गिल ने बताया कि उन्होंने मिचेल सैंटनर की गेंद पर बड़े शॉट्स खेलने का मन बना लिया था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें रोका।

मैन ऑफ द सीरीज हार्दिक ने इस मैच में चार विकेट झटके। गिल ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो चार विकेट खेल का हिस्सा हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैंने 145 (किमी प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंदबाजी की और इस रफ्तार ने मुझे खुशी और मुस्कान दी जो आप देख सकते हैं। यह मेरा आखिरी (मौजूदा सीजन में भारतीय टीम के लिए) मैच है। इसके बाद मैं ब्रेक पर जा रहा हूं।' हार्दिक अपना अगला मैच दो महीने के बाद खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'ऐसे मैंने आज अपना पूरा जोर लगाया। मेरी कोशिश थी कि जितना संभव हो उतनी तेज गेंदबाजी करूं। हमें अच्छी शुरुआत मिली इससे काम और आसान हो गया।'

ये भी पढ़ें:'शुभमन गिल जानता था कि अगले टी20 में उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा'
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है... शुभमन गिल की पारी के पीछे हार्दिक पांड्या का खास मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें