Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul says Nice to get back on the cricket field after a disappointing world cup

वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल बोले- वर्ल्ड कप की निराशा के बाद मैदान पर लौटकर...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा है कि वर्ल्ड कप की निराशा के बाद मैदान पर लौटकर अच्छा लगा। वे यहां वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 07:16 AM
share Share

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले केएल राहुल के दिमाग में अभी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार घूम रही है। यही कारण है कि उन्होंने इस सीरीज को जीतने के बाद वर्ल्ड कप का जिक्र किया। भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में धूल चटा दी है। सीरीज का आखिरी मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वर्ल्ड कप की निराशा के बाद मैदान पर वापस लौटकर अच्छा लगा।  

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद इसी वनडे सीरीज में खेले। इससे पहले टीम इंडिया ने दो टी20 सीरीज खेलीं, लेकिन केएल राहुल को आराम दिया गया था। हालांकि, अब वे वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे। कप्तान केएल राहुल ने तीसरा वनडे मैच जीतने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे हमेशा टीम के आसपास रहना पसंद है। विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करके अच्छा लगा।" 

केएल राहुल ने आगे कहा, "आईपीएल में उनमें से कई लोगों के साथ खेला हूं, यहां आकर उनके साथ खेलना अच्छा लगा।" उन्होंने आगे टीम के खिलाड़ियों को लेकर कहा, "आमतौर पर मेरा संदेश यही है कि हमेशा खेल का आनंद लें, अपना सर्वश्रेष्ठ दें और अन्य किसी चीज के बारे में चिंता ना करें। वे महान क्रिकेटर हैं, लेकिन उनमें से कुछ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला है इसलिए यह उन्हें समायोजित होने के लिए कुछ समय देने की जरूरत है।" 

उन्होंने आगे कहा, "यह उनकी (खिलाड़ियों) भूमिकाओं को स्पष्ट करने के बारे में है और उन सभी ने अपना 100 पर्सेंट दिया, इसलिए मैं और कुछ नहीं पूछ सकता। संजू ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, दुर्भाग्य से उन्हें विभिन्न कारणों से शीर्ष क्रम में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन आज उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा।" संजू सैमसन ने नंबर तीन पर खेलते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर का पहला शतक जड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें