Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul reveals the painful moment Before World Cup 2023 said I was not able to even walk for three four weeks

केएल राहुल ने बताई क्रिकेट करियर की तल्ख हकीकत, कहा- कितना भी अच्छा खेलें लेकिन याद तो इस वजह से रखा जाएगा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने क्रिकेट करियर की तल्ख हकीकत बताई है। राहुल का कहना है कि खिलाड़ी पूरे साल कितना भी अच्छा खेले लेकिन उन्हें याद वर्ल्ड कप की वजह से रखा जाएगा।

Md.Akram एजेंसी, नई दिल्लीSat, 30 Dec 2023 04:47 PM
share Share

सर्जरी के बाद एक समय तीन चार सप्ताह वह अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे और ऐसे समय में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के लिए इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बारे में सोचना भी मुश्किल था लेकिन न केवल उन्होंने टूर्नामेंट में 452 रन बनाकर शानदार वापसी की बल्कि कई मैचों में मेजबान के लिए संकटमोचक भी साबित हुए। सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन और भारत में वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन के बारे में राहुल ने स्टार स्पोटर्स की 'बिलीव' सीरिज में कहा, ''वापसी कर दबाव तो था लेकिन मैं उस समय जीवन के सबसे खराब दौर से गुजर रहा था मानो कुछ और मायने नहीं रखता था।''

'तीन-चार हफ्ते चल नहीं पा रहा था'

उन्होंने कहा, ''इसके आगे सब कुछ छोटा लग रहा था। सर्जरी के बाद पहले तीन-चार हफ्ते तो मैं चल भी नहीं पा रहा था। मैं वॉकर का सहारा लेकर चलने लगा तो भी मुझे लगता था कि विश्व कप नहीं खेल सकूंगा। सर्जरी मई में हुई और सर्जन ने कहा कि पांच महीने वापसी नहीं कर सकूंगा। निश्चित तौर पर सीधे विश्व कप खेलने तो नहीं जा सकता था। कुछ मैचों का अभ्यास जरूरी था लेकिन मैने सोचा कि इसके बारे में सोचकर तनाव नहीं लेना है। जो होगा देखा जाएगा।''

विश्व कप के अपने पहले ही मैच में भारत को खराब शुरुआत से निकालते हुए उन्होंने 97 रन की पारी खेली। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 62 गेंद में शतक जमाया। पूरे टूर्नामेंट में 11 मैचों में 452 रन बनाने के अलावा उन्होंने विकेट के पीछे 15 कैच भी लिए। भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर विश्व कप फाइनल में पहुंची थी जहां ऑस्ट्रेलिया ने उसे छह विकेट से हराया। विश्व कप 2019 में भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था।

'हम हार के लिए तैयार नहीं थे'

उस टूर्नामेंट के बारे में राहुल ने कहा, ''हम सभी उस विश्व कप में आत्मविश्वास से भरे थे और हमने सोचा नहीं था कि हम खिताब नहीं जीतेंगे। पहले दौर में हमने कुछ शानदार जीत दर्ज की। कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन भी रहा लेकिन हमने जीत के रास्ते बनाए।'' उन्होंने कहा, ''हमें लगा ही नहीं कि हम हार सकते हैं क्योंकि हम हर चुनौती का सामना करने में कामयाब रहे थे। हम हार के लिए तैयार नहीं थे इसलिए सेमीफाइनल में हार से सभी स्तब्ध थे। सेमीफाइनल में जब रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे थे तो लगा कि कोई चमत्कार होगा और हम जीत जाएंगे।''

'हमें वर्ल्ड कप से याद रखा जाएगा'

उन्होंने कहा, ''लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार के बाद ड्रेसिंग रूम में सभी काफी जज्बाती हो गए थे। मुझे आज भी याद है क्योंकि इस तरह से सभी को रोते हुए और निराश नहीं देखा था। वह अच्छी याद नहीं है लेकिन हमारे लिए सबक थी।'' राहुल ने कहा, ''आप साल भर कितना भी अच्छा खेलें लेकिन 10, 15 साल बाद जब हम रिटायर होंगे तो हमारे करियर को रनों या विकेटों या द्विपक्षीय सीरीज में मिली जीत से याद नहीं रखा जाएगा। हमें वर्ल्ड कप से याद रखा जाएगा। इसलिए हम अगली बार बेहतर करना चाहते थे।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें