Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul has begun his rehabilitation may comeback from Asia Cup 2023

केएल राहुल शुरू किया रिहैब, जानिए कब हो सकती है उनकी टीम में वापसी

केएल राहुल ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में अपना रिहैब शुरू कर दिया है। केएल राहुल की वापसी की चांस सितंबर में लग रहे हैं, जब टीम इंडिया एशिया कप 2023 खेल रही होगी। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 June 2023 05:37 AM
share Share

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी और वे आधे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और अब वे रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। भारतीय ओपनर केएल राहुल इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैबिलिटेशन के प्रोसेस से गुजर रहे हैं। 

केएल राहुल को लेकर रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि वे ढाई महीने के बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल एशिया कप 2023 से पहले फिट हो जाएंगे और उनकी वापसी भारतीय टीम में हो सकती है। भारतीय टीम को सीमित ओवरों की क्रिकेट में एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो विकेटकीपर कर लेता हो, क्योंकि ऋषभ पंत कब तक ठीक होंगे, कुछ पता नहीं। 

गौरतलब है कि केएल राहुल का इंग्लैंड में सफल ऑपरेशन हुआ और मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर "होम" ट्वीट के साथ एनसीए की तस्वीरें पोस्ट कीं। राहुल एकदिवसीय क्रिकेट में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और 50 ओवर के प्रारूप में विकेटकीपर भी हैं। इस तरह वे ओडीआई सेटअप का अहम हिस्सा हैं। वे इस फॉर्मेट में 54 मैचों में 1986 रन बना चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें