Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL rahul and Jasprit Bumrah training session video goes viral ahead of south africa series

IND vs SA : रनिंग के दौरान राहुल को हुई उल्टी, जसप्रीत बुमराह के साथ मस्ती करते दिखे, देखिए वीडियो

भारत के बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास करते हुए नजर आए। राहुल ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 07:07 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह एक साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेनिंग करते हुए नजर आए। इस दौरान वह एक दूसरे की टांग खींचते हुए दिखे, जिसका वीडियो केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए। इस दौरान ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग के कारण उनकी तबीयत भी बिगड़ी और वह ट्रेनिंग ग्राउंड में उल्टी करते नजर आए। 

राहुल के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी ट्रेनिंग में हिस्सा लिया। वीडियो में केएल राहुल ने बुमराह से मिलने से पहले दावा किया कि जब हम उनसे मिलेंगे तो वह कहेंगे कि तेज गेंदबाज का काम काफी मुश्किल होता है और ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला। केएल राहुल ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी भी की, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग प्रैक्टिस की।

केएल राहुल ने ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आज मैं रनिंग के साथ शुरुआत करने वाला हूं। आज भी बड़ा सेशन है। बैटिंग और रनिंग। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि बुमराह कहेगा कि तेज गेंदबाज की लाइफ कितनी कठिन है।'' इस पर बुमराह ने कहा, ''आपका बल्लेबाजी का काम आसान है। बल्ले के पीछे छिपना।''

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित ब्रेक पर हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

केएल राहुल (कप्तान)(विकेटकीपर) , संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर।

टेस्ट टीम- ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें