Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul all set to Lead Indian team if Rohit Sharma misses out from the ODI Series against South Africa - Latest Cricket News

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा! विराट कोहली नहीं ​बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम को 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा...

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 27 Dec 2021 08:57 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम को 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं और अब ऐसी खबरें है कि वह वनडे सीरीज से भी बाहर ही रहेंगे। वनडे टीम का कप्तान बनने के बाद रोहित को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और इस समय वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे है। 

स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित अबतक फिट नहीं हुए हैं और इसीलिए साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी हो रही है। सेलेक्शन कमेटी आखिरी वक्त तक व्हाइट बॉल टीम के कप्तान का फिट होने का इंतजार कर रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 30 या 31 दिसंबर को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। और तब तक अगर रोहित फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा। इसका मतबल है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली ओपनर राहुल की कप्तानी में वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे। राहुल इस समय टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं। 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रोहित का वनडे सीरीज तक फिट होना मुश्किल है क्योंकि उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इस चोट को ठीक होने में 4 से 6 हफ्ते तो लगते ही हैं। अब देखना ये है कि रोहित शर्मा कबतक फिट होते हैं। दरअसल, साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया था। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा। 

इससे पहले, ऐसी खबरें आई थी कि रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं। रोहित एनसीए में हैं, जहां वह चोट से रिकवर हो रहे हैं। रोहित के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें