Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs MI Jasprit Bumrah equaled Lasith Malinga big record Most IPL Seasons With 20 Plus Wickets Yuzvendra Chahal On Top

KKR vs MI: जसप्रीत बुमराह ने की लासिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय; जानें नंबर-1 कौन?

KKR vs MI Jasprit Bumrah- जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के एक सीजन में 4 बार 20 या उससे अधिक विकेट चटकाकर पूर्व तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल पहले पायदान पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 May 2024 12:51 AM
share Share

KKR vs MI Jasprit Bumrah- मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शनिवार 11 मई की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में कुल दो विकेट चटकाए। इन दो विकेट के साथ उनके नाम इस सीजन 20 विकेट हो गए हैं। बुमराह के आईपीएल करियर में यह चौथी बार है जब उन्होंने एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ एमआई के इस तेज गेंदबाज ने लासिथ मलिंगा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह और मलिंगा दोनों के नाम आईपीएल के इतिहास में 4-4 बार 20 या उससे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। वहीं बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं।

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 से पहले एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट 2017, 2020 और 2021 में चटकाए थे। वहीं लासिथ मलिंगा ने यह कारनामा 2011, 2012, 2013 और 2015 में किया था।

इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं। चहल के नाम 5 बार एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। इस लेग स्पिनर ने 2015, 2016, 2020, 2022 और 2023 में ऐसा किया था। आईपीएल 2024 में चहल अभी तक 14 विकेट चटका चुके हैं। उनके पास 6ठी बार यह कारनामा करने का शानदार मौका है।

आईपीएल सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज-

5 - युजवेंद्र चहल (2015, 2016, 2020, 2022, 2023)
4 - लसिथ मलिंगा (2011, 2012, 2013, 2015)
4 - जसप्रीत बुमराह (2017, 2020, 2021, 2024)*

कैसा रहा केकेआर वर्सेस एमआई मैच?

बारिश से बाधिक इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगाए। मैच देरी से शुरू होने के कारण 4-4 ओवर की कटौती हुई। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई की टीम को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत तो दी, मगर मिडिल ऑर्डर के फेल होने की वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। ईशान किशन के 40 और तिलक वर्मा के 17 गेंदों में 32 रन को छोड़कर कोई एमआई का बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। मुंबई 16 ओवर में 139 रन ही बना पाई। केकेआर ने यह मैच 16 रनों से जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख