Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Khushdil Shah will be preferred as a backup wicketkeeper incase Mohammad Rizwan is unavailable

मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग की रेस में सबसे आगे, घरेलू क्रिकेट में किया है शानदार प्रदर्शन

रिजवान आगे के मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर PCB ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। रिजवान अगर टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचाें में नहीं खेलते हैं तो फिर खुशदिल शाह विकेटकीपिंग कर सकते हैं। 

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, दुबईMon, 5 Sep 2022 07:56 PM
share Share

पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का एशिया कप 2022 के आगे आने वाले मुकाबलों में खेलना तय नहीं लग रहा है। रिजवान रविवार को भारत के खिलाफ 15वें ओवर में मोहम्मद हसनैन की एक बाउंसर गेंद को रोकने के प्रयास में जमीन पर गिर गए थे और चोटिल हो गए थे। मैच के बाद मैगनेटिक रेसोनैंस इमेजिंग यानी MRI स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

रिजवान अब आगे के मुकाबलों में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिजवान अगर टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचाें में नहीं खेलते हैं तो फिर उनकी जगह खुशदिल शाह (Khushdil Shah) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। खुशदिल ने घरेलू क्रिकेट में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई है और अब एशिया कप में रिजवान के अनुपलब्ध रहने पर बैकअप विकेटकीपर के रूप में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। 

रिजवान विकेटकीपिंग करते हुए खुद को चोटिल करा बैठे थे। हालांकि, अच्छी बात ये थी कि थोड़े बहुत ट्रीटमेंट के बाद वे अपने पैरों पर खड़े हुए और विकेटकीपिंग जारी रखी। इसके अलावा वे बल्लेबाजी करने उतरे और टीम के लिए अहम योगदान दिया। स्टार खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करने के लिए 100% फिट नहीं होने के बावजूद टीम इंडिया के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी खेली। उन्होंने 71 रन बनाए और इस पारी के दौरान सहज नहीं दिखे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें