Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Keshav Maharaj told me that Tabraiz Shamsi reveals an interesting secret related to PAK vs SA World Cup 2023 Match

केशव महाराज ने मुझे बता दिया था कि... तबरेज शम्सी ने खोला PAK vs SA मैच से जुड़ा दिलचस्प राज

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। तबरेज शम्सी और केशव महाराज अपनी टीम को जिताकर लौटे। शम्सी ने इस मैच से जुड़ा एक दिलचस्प राज खोला है।

Md.Akram भाषा, चेन्नईSat, 28 Oct 2023 04:52 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच में पगबाधा की अपील पर बेहद ही मामूली अंतर से अपना विकेट बचाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी ने कहा कि केशव महाराज ने उन्हें बता दिया कि वह आउट नहीं हैं। वर्ल्ड कप के इस बेहद रोमांचक मैच को दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट से अपने नाम किया जिससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं। शम्सी जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और सिर्फ एक विकेट बचा था। 

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की शम्सी के खिलाफ पगबाधा अपील को मैदानी अंपायर ने नकार दिया। पाकिस्तान की टीम ने रिव्यू लिया लेकिन 'अंपायर्स कॉल' के कारण शम्सी क्रीज पर बने रहे और दक्षिण अफ्रीका ने बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। शम्सी ने मैच के बाद कहा, ''जब पाकिस्तान ने रिव्यू लिया था तभी केशव (महाराज) ने मुझे बताया था कि गेंद लेग स्टंप की तरफ जा रही थी। इसलिए मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था।'' 

शम्सी के साथ टीम के लिए शानदार स्पिन गेंदबाजी करने वाले अनुभवी केशव महाराज ने बल्ले से भी मजबूत जज्बा दिखाया और चौका लगाकर टीम को यादगार जीत दिलाई। मैच में 'अपायर्स कॉल' को लेकर विवाद भी हुआ। रासी वान डर डुसेन के विकेट को लेकर वह निराश दिखे लेकिन कहा कि तकनीक की मदद से मिले परिणाम को मानना होगा। मैदानी अंपायर ने डुसेन का आउट करार दिया था जो बहुत कम अंतर से 'अंपायर्स कॉल' का शिकार बने। महाराज ने कहा, ''जाहिर तौर पर, हमें वह फैसला पंसद नहीं आया। लेकिन जब तकनीक कुछ और कहती है, तो हमें इसे स्वीकार करना होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें