Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़kapil dev break silence on india pakistan cricket match in icc world cup 2019

वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को लेकर कपिल देव ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि भारत को इंग्लैंड में होने वाले विश्व...

एजेंसी नई दिल्लीTue, 26 Feb 2019 02:08 PM
share Share

विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि भारत को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए, लेकिन इस संदर्भ में अंतिम फैसला सरकार के हाथ में रहेगा।

पूर्व ऑलराउंडर ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में सोमवार (25 फरवरी) को कहा, “जब किसी बड़े अंतराष्ट्रीय स्तर पर कोई बैठक होती है तो क्या आप यह कह सकते हैं कि हम वहां इसलिए नहीं जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान उसमें हिस्सा ले रहा है। विश्व कप दो देशों का टूनार्मेंट नहीं है और यह अंतराष्ट्रीय टूनार्मेंट है। अब आपको फैसला करना है कि आपको पाकिस्तान से विश्व कप में खेलना है या नहीं।”

World Cup 2019: 'पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से नहीं रोक सकता BCCI'

कपिल देव ने कहा, “पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का मुद्दा फिलहाल बहुत संवेदनशील है। हमें कुछ चीजें सरकार पर छोड़ देनी चाहिए। सरकार को हमने ही चुना है। सरकार यदि अच्छा फैसला लेगी तो उसकी तारीफ होगी और यदि नहीं लेगी तो उसे आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ेगा।”

पूर्व कप्तान ने कहा, “हमारे देश में सलाह देने वालों की कोई कमी नहीं है। जिसने कभी बल्ला नहीं पकड़ा, वह भी सलाह दे रहा है। इसी तरह हम भी राजनीति पर सलाह नहीं दे सकते। देश की जो राय रहेगी मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा।”

WC 2019: 'अगर हम पाकिस्तान को नहीं हराते तो वर्ल्ड कप ट्रॉफी का क्या मजा'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बातचीत करने के मुद्दे पर कपिल ने कहा, “मैं इमरान से बात नहीं कर सकता। वह भले ही मेरे दोस्त हैं, लेकिन वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री है। यहां दो देशों के बीच की बात है। मैं इसमें बात नहीं कर सकता। अगर मेरी सरकार भेजेगी तभी मैं जाऊंगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें