Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़kane williamson share emotional post after steps down as New Zealand white ball captain shubman gill react

कप्तानी छोड़ने के बाद केन विलियमसन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, शुभमन गिल के कमेंट पर फैंस हुए फिदा

अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्टेंसी को सौंपने की बात कही है। विलियमसन ने हाल ही में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 June 2024 06:50 PM
share Share

केन विलियमसन ने जून में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ दी और 2024-25 के लिए राष्ट्रीय अनुबंध ठुकरा दिया। अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 विश्व कप से न्यूजीलैंड के अप्रत्याशित रूप से ग्रुप चरण से ही बाहर होने के कुछ दिन बाद उन्होंने इसका ऐलान किया था। केन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी कैप्टेंसी के सफर को लेकर भावुक नजर आए। उनके इस पोस्ट पर भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी रिएक्ट किया है। 

केन विलियमसन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''इस टीम की कप्तानी करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। 8 साल बाद अब इसको सौंपने का समय आ गया है। कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन ये सब एक शानदार सफर का हिस्सा है, जिसमें कई लोग शामिल रहे। इस टीम के लिए आगे क्या है और हम जो क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, उसके लिए उत्साहित हूं।'' विलियमसन के इस पोस्ट पर शुभमन गिल ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ''केन मामा।''

न्यूजीलैंड के नियमों के अनुसार केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने की दशा में सुपर स्मैश में खेलना अनिवार्य है।  विलियमसन की मौजूदगी में न्यूजीलैंड तीन बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा जिसमें 2015 और 2019 में एकदिवसीय विश्व कप और 2021 में टी20 विश्व कप शामिल हैं। इसके अलावा पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब भी जीता। इन चार टूर्नामेंट में से तीन में विलियमसन ने टीम की कप्तानी की। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट, 165 वनडे और 93 टी20 मैच खेले हैं। 

न्यूजीलैंड का अभियान पापुआ न्यू गिनी पर सात विकेट की आसान जीत के साथ समाप्त हुआ। वे 10 वर्षों में पहली बार सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए। तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि मौजूदा टी20 विश्व कप उनका आखिरी होगा। 

केन विलियमसन ने टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद स्वदेश लौटने पर मीडिया से कहा, ''मैं जब तक खेल सकता हूं, खेलना चाहता हूं। उस दौरान कई बेहतरीन टूर्नामेंट है लेकिन एसए 20 दिलचस्प लग रहा है। इसके लिए मुझे केंद्रीय अनुबंध ठुकराना होगा।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें