Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kane Richardson Praised Suryakumar Yadav told the best batsman in the world IND vs AUS T20 World Cup 2022

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव की तारीफ में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पढ़े कसीदे, बताया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज

केन रिचर्डसन ने कहा कि मुझे लगता है कि आज हमारे खिलाफ एक ही बार उसके (सूर्यकुमार यादव) बैट के बीच में गेंद नहीं लगी। वह मौजूदा समय में दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज है। तो उसे आउट करके अच्छा लगा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 17 Oct 2022 01:01 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में एक बार फिर चमके और अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक और अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की मगर जिस अंदाज में वह आउट हुए उसे देखने के बाद गेंदबाज भी हैरान था। पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार स्क्वॉयर लेग और फाइनल लेग की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे, मगर गेंद के आने से पहले वह बल्ले का मुंह बंद कर बैठे और गेंद उनके बैट का किनारा लेकर गेंदबाज केन रिचर्डसन के हाथों में पहुंच गई। केन भी जानते थे कि अगर गेंद सूर्यकुमार के बैट के बीच लगती तो वह बाउंड्री तक ही जाती।

पारी समाप्त होने के बाद केन रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव के इस विकेट पर अपना रिएक्शन दिया। इस दौरान उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को मौजूदा समय में दुनिया को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी बताया।

केन रिचर्डसन ने कहा 'मुझे लगता है कि आज हमारे खिलाफ एक ही बार उसके (सूर्यकुमार यादव) बैट के बीच में गेंद नहीं लगी। वह मौजूदा समय में दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज है। तो उसे आउट करके अच्छा लगा।'

केन रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ सूर्यकुमार यादव समेत कुल चार विकेट चटकाए। इनमें हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक का भी विकेट शामिल है। केन आज की अपनी परफॉर्मेंस से काफी खुश दिखे। 

उन्होंने कहा 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं शुरुआत में गेंदबाजी करूंगा, लेकिन अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है या फिर उसकी फॉर्म खराब होती है तो मैं खेलूंगा। आज खेलकर अच्छा लगा। माहौल अच्छा था, हम बस बाहर जाकर खेल का लुत्फ उठाना चाहते थे, यह एक बैटिंग विकेट है। खाली स्टेडियम में खेलकर निराशा हुई क्योंकि भारत के खिलाफ मैच में यह भरा होता है।'

बात मुकाबले की करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा है। केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन जोड़े थे। राहुल ने इस दौरान 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, वहीं रोहित ने भी कुछ खूबसूरत शॉट खेलें। पावरप्ले तो भारत के नाम रहा मगर ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अगले चार ओवर में जोरदार वापसी की। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल और एस्टन एगर ने क्रमश: केएल राहुल (57) और रोहित शर्मा (15) को आउट कर दो झटके दिए। 

10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। 10 से 15 ओवर के बीच भी भारत ने 49 रन बटोरे मगर इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (19) और हार्दिक पांड्या (2) के विकेट भी गंवाए। आखिरी 5 ओवर में भारत 48 रन ही बटोर पाया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें