Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jos Buttler gave credit to IPL for record breaking innings against Netherlands

नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी का क्रेडिट जोस बटलर ने दिया IPL को, बोले- कॉन्फिडेंस ने बना दिया काम

इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ 70 गेंद पर नॉटआउट 162 रन ठोके। इस यादगार पारी के बाद जोस बटलर ने बताया कि कैसे इस पारी में आईपीएल 2022 का भी बड़ा हाथ रहा।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 18 June 2022 12:33 PM
share Share

Indian Premier League 2022 में ऑरेंज कैप जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने 19 दिन बाद जब इंग्लैंड की टीम की ओर से बल्ला थामा, तो वह उसी लय में नजर आए, जहां से उन्होंने आईपीएल 2022 छोड़ा था। नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में निर्धारित 50 ओवर में 498 रन ठोक डाले थे, जिसमें से नॉटआउट 162 रन बटलर के बल्ले से निकले थे। बटलर ने सात चौके और इसके दोगुने छक्के लगाए। मैच के बाद बटलर ने अपनी इस रिकॉर्डतोड़ पारी का क्रेडिट आईपीएल को दिया।

हार्दिक और दिनेश कार्तिक ने राजकोट T20 का चक्रव्यूह रचा था फ्लाइट में

बटलर ने मैच के बाद कहा, 'आईपीएल इससे बेहतर तो मेरे लिए जा ही नहीं सकता था। मुझे बहुत ही मजा आया था और इससे आपको बहुत सारा कॉन्फिडेंस भी मिलता है। यहां आने पर मैं अच्छी लय में खुद को महसूस कर रहा था।' बटलर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं और उनकी टीम इस बार फाइनल तक पहुंची थी। बटलर ने आईपीएल 2022 में चार शतक और इतने ही अर्धशतक के दम पर कुल 863 रन बनाए थे। 

हार के बावजूद प्लेइंग XI नहीं बदली, आवेश ने इनको दिया क्रेडिट

इंग्लैंड की ओर से वाइट बॉल क्रिकेट खेलने को लेकर बटलर ने कहा, 'यह मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अपनी टीम के लिए खेलना बहुत खास होता है। टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है।' बटलर को अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें