धोनी के नक्शेकदम पर चल रहे हैं बटलर, बतौर कप्तान पहले ही वर्ल्ड कप में मारी बाजी
बटलर के खिताब जीतने के बाद फैंस को भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। धोनी ने 2007 में बतौर कप्तान और विकेट कीपर अपने पहले टूर्नामेंट में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह कप्तान तो लाजवाब थे, मगर उनकी बैटिंग फॉर्म टीम के लिए बोझ बन रही थी। मोर्गन के जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए इंग्लैंड किसे कप्तान नियुक्त करेगा। इस सूची में बेन स्टोक्स समेत कई अन्य नाम थे, मगर बोर्ड ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया। जब से बटलर ने टी20 क्रिकेट में ओपनिंग करना शुरू किया है तब से उनकी बैटिंग समेत अन्य चीजों में भी काफी सुधार देखने को मिला है।
जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला और 32 साल के इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड का झंडा लहराया। बटलर को ऐसा करता देख भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। धोनी ने जिस तरह 2007 में बतौर कप्तान और विकेट कीपर अपने पहले टूर्नामेंट में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था उसी अंदाज में बटलर ने भी ये करानामा करके दिखाया।
बात इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप के सफलर की करें तो, मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने अपना अभियान शुरू किया था। पहले मैच में तो इंग्लिश टीम को जीत मिली, मगर दूसरी ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ उन्हें बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। आयरलैंड की इस हार ने इंग्लैंड की आंखें खोल दी। इसके बाद जोस बटलर की टीम ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बड़ा मैच बारिश की भेंट चढ़ा।
सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मैच भारत के खिलाफ था, इस मैच को आसानी से जीतकर इंग्लिश टीम ने फाइनल में कदम रखा। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से धूल चटाई थी। इसके बाद फाइनल में आज इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप टाइटल है इससे पहले ये टीम 2010 में चैंपियन बनी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।