जोफ्रा आर्चर सर्जरी की वजह से नहीं खेले मुंबई इंडियंस के लिए सारे मैच? जानें सच्चाई
इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए क्यों सारे मैच नहीं खेल पाए हैं? इसके पीछे की सच्चाई वह नहीं है, जो अब तक हम समझ रहे थे। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया।
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल 2023 का सीजन अभी तक अच्छा नहीं गुजरा है। टीम को 7 मैचों में से 4 मैचों में हार मिली है। इस बीच टीम के लिए एक और बड़ा झटका लगा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 7 में से 5 मैच नहीं खेल सके। आर्चर ने इस सीजन में सिर्फ दो ही मैच खेले हैं। 2 अप्रैल के बाद वे 20 अप्रैल को मुकाबला खेलने उतरे थे। इसके पीछे का कारण सामने आया कि उन्होंने एक सर्जरी कराई, लेकिन यह बात सच नहीं है।
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस से अपनी अनुपस्थिति के दौरान एक विशेषज्ञ से मिलने के लिए बेल्जियम गए थे। भारत लौटने से पहले उनकी मामूली सर्जरी हुई थी। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 28 वर्षीय को किसी ज्वाइंट में परेशानी महसूस हुई, जिसके लिए कुछ ऑपरेशन की आवश्यकता थी। हालांकि, इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है। इस बारे में जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट भी किया है।
आर्चर ने अपने ट्वीट में मीडिया प्लेटफॉर्म को गलत बताया और कहा, "तथ्यों को जाने बिना और मेरी सहमति के बिना लेख प्रकाशित करना पागलपन है। जो भी रिपोर्टर है, आप पर शर्म आती है, एक खिलाड़ी के लिए पहले से ही चिंताजनक और परेशान करने वाला समय है और आप इसे अपने निजी लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं उसका शोषण कर रहे हैं। यह आप जैसे लोग हैं जो समस्या हैं।"
22 अप्रैल को वापसी की, लेकिन संयोग से आर्चर को मंगलवार 25 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (जीटी) के खिलाफ मुंबई इंडियंस के अगले मैच में बाहर बैठना पड़ा। रोहित शर्मा ने एमआई के मैच में टॉस जीतने के बाद कहा कि गेंदबाज ठीक नहीं है। इस वजह से वह टीम से बाहर हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को जब मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से भिड़ेगी तो आर्चर के खेलने की पूरी संभावना है। आर्चर एशेज सीरीज की तैयारी भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।