जावेद मियांदाद ने याद किया वो किस्सा, जब रवि शास्त्री को होटल कमरे से निकालकर स्विमिंग पूल में फेंक दिया गया था
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच एक मजेदार किस्से के बारे में बताया। उन्होंने बताया किस तरह से बेंगलुरु के एक होटल में...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच एक मजेदार किस्से के बारे में बताया। उन्होंने बताया किस तरह से बेंगलुरु के एक होटल में पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटरों ने मिलकर होली खेली थी। इस दौरान उन्होंने बताया उस समय टीम इंडिया के क्रिकेटर और मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री को स्विमिंग पूल में फेंक दिया था, क्योंकि वो होली खेलने से बच रहे थे।
'शास्त्री को होटल के कमरे से निकाला था'
यूट्यूब वीडियो पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारत के दौरे पर पाकिस्तान टीम गई हुई थी और होटल में ज्यादा कुछ करने के लिए था नहीं तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर रंग लगाया था और एक-दूसरे को स्विमिंग पूल में फेंककर होली खेली थी। मियांदाद ने इस किस्से को याद करते हुए कहा, 'बेंगलुरु टेस्ट खेला जा रहा था और दोनों टीमें एक ही होटल में रुकी थीं। दोनों टीमों के पास ज्यादा कुछ करने को था नहीं तो होटल में शाम का समय दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ बिताते थे। यह होली सीजन के आस-पास की बात है। लोग होटल में होली खेलना शुरू कर चुके थे। मुझे याद है कि हम सब इमरान खान के कमरे में घुसे थे और सब एक-दूसरे पर रंग लगा रहे थे। हमने भारतीय क्रिकेटरों को भी नहीं छोड़ा था और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं थी।'
'एक-दूसरे के त्योहारों में हिस्सा लेने में कोई नुकसान नहीं'
दाएं हाथ के बल्लेबाज रह चुके मियांदाद ने बताया कि इस दौरान शास्त्री को उनके कमरे से उठाकर स्विमिंग पूल में फेंक दिया गया था। उन्होंने कहा, 'रवि शास्त्री छुप रहे थे, हम उनके कमरे में घुसे और उनको उठाकर स्विमिंग पूल में फेंक दिया था। हम सब ने मिलकर इसका खूब लुत्फ उठाया था।' मियांदाद ने कहा कि यह पाकिस्तान का बेस्ट भारतीय दौरा था और साथ ही कहा कि हमें एक-दूसरे के त्योहारों में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह पाकिस्तान का बेस्ट दौरा था। हमें हर जगह न्योता दिया गया था, हमने साथ में होली खेली थी। सबको एक-दूसरे के त्योहार में हिस्सा लेना चाहिए। मुझे इसमें कोई नुकसान नजर नहीं आता है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।