Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah delivery thudded onto Ishan kishan stomach bowler net practice ahead of netherlands match

IND vs NED : जसप्रीत बुमराह की खतरनाक गेंद पर ईशान किशन हुए चोटिल, इन खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा

भारत के तेज गेंदबाजों ने विश्व कप में अपने आखिरी लीग मैच से पहले जमकर अभ्यास किया। प्रैक्टिस के दौरान किशन के पेट में गेंद लगी। कोहली, शमी और कुलदीप ने नेट सेशन में हिस्सा नहीं लिया।

Himanshu Singh एजेंसी, बेंगलुरूWed, 8 Nov 2023 09:30 PM
share Share
Follow Us on

भारत के तेज गेंदबाजों ने विश्व कप में अपने आखिरी लीग मैच से पहले जमकर अभ्यास किया। प्रैक्टिस के दौरान किशन के पेट में गेंद लगी। कोहली, शमी और कुलदीप ने नेट सेशन में हिस्सा नहीं लिया। भारतीय क्रिकेटरों ने नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप के अंतिम लीग मैच से पहले बुधवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया, जिसमें बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तीखी गेंदों का स्वाद भी चखा। बुमराह की शार्ट पिच गेंद पेट पर लगने के कारण ईशान किशन कुछ समय के लिए जमीन पर लेट गए थे। उन्हें इस चोट से उबरने और फिर से अभ्यास शुरू करने में थोड़ा समय लगा।

शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और उन पर लंबे शॉट लगाए लेकिन जब उन्होंने बुमराह का सामना किया तो फिर रक्षात्मक बल्लेबाजी की।

यह भले ही वैकल्पिक अभ्यास सत्र था लेकिन बुमराह ने एक सेकंड के लिए भी इसे हल्के से नहीं लिया। उन्होंने पूरे 20 मिनट तक अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी की। वैकल्पिक अभ्यास सत्र होने के कारण विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने इसमें भाग नहीं लिया, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की नेट पर समय बिताया।

'अच्छा करेगा तो हमारा फ्यूचर...,' मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर हसीन जहां भी 'अंदर-अंदर' खुश, दिया फैंस का दिल

कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका पर 243 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची थी। इसके बाद खिलाड़ियों ने एक दिन विश्राम किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। सेमीफाइनल में भारत का सामना किसके खिलाफ होगा,

ये आने वाले मैचों के नतीजों के आने के बाद पता चलेगा लेकिन खिलाड़ियों ने 15 नवंबर को होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए तैयारी शुरू कर दी होंगी। क्योंकि नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, ऐसे में सीनियर खिलाड़ी लय बरकरार रखने के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें