Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah cryptic post after the World Cup final defeat and Hardik Pandya comeback in Mumbai Indians Silence is sometimes the best answer

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह की पोस्ट ने चौंकाया, किसके लिए है यह मैसेज?

जसप्रीत बुमराह ने इंस्टास्टोरी पर एक मैसेज डाला है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की वापसी से जसप्रीत बुमराह बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 28 Nov 2023 08:17 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए खिलाड़ियों के रिटेन्शन में सबसे ज्यादा ड्रामा हार्दिक पांड्या को लेकर हुआ। गुजरात टाइटन्स की दो सीजन में कप्तानी कर चुके हार्दिक को लेकर पहले से ही खबरें आने लगी थीं कि वह मुंबई इंडियंस में लौटने वाले हैं। इसके बाद गुजरात टाइटन्स ने अपने रिटेन्ड खिलाड़ियों की जो लिस्ट शेयर की, उसमें हार्दिक का नाम देखकर हर कोई चौंक गया। रिटेन्ड खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट सौंपने के समय तक हार्दिक की मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई। ऐसा लग रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस फैसले से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मैसेज हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी को लेकर है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर बुमराह अब मुंबई इंडियंस को फॉलो भी नहीं कर रहे हैं। 

टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज हालांकि इंस्टाग्राम पर अभी भी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को फॉलो कर रहा है। बुमराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया है, जहां लिखा गया है, 'कई बार चुप्पी सबसे अच्छा जवाब होती है।' रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस में हार्दिक की वापसी इसलिए भी हुई है कि उन्हें आने वाले समय में कप्तानी के लिए तैयार किया जाएगा और रोहित के रहते हुए मुंबई इंडियंस में ट्रांजिशन अच्छी तरह से हो जाए। अब इन सबमें जसप्रीत बुमराह को कैसे नुकसान पहुंच सकता है?

जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस के फ्यूचर कप्तान के रूप में देखा जा रहा था और कहा जा रहा था कि रोहित के बाद वह इस फ्रेंचाइजी टीम की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन हार्दिक की वापसी से उनका कप्तान बनना मुश्किल नजर आ रहा है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बना दिया था, जबकि दूसरे सीजन में टीम फाइनल तक पहुंची थी। हार्दिक टी20 फॉर्मेट में भी टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, ऐसे में उनका मुंबई इंडियंस का फ्यूचर कप्तान बनना लगभग तय सा नजर आ रहा है।

ये भी पढ़े:IND vs AUS 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच जीता भारत तो लगेगा पाकिस्तान को झटका, यहां समझें कैसे
ये भी पढ़े:IND vs AUS Playing XI: ऑस्ट्रेलियाई टीम में आज होंगे आधा दर्जन बदलाव, जानें कैसी होगी भारत की प्लेइंग XI

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख