Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़James Anderson becomes the new number Test bowler and Pat Cummins Slips to third spot in Latest ICC Test Rankings

ICC Test Rankings: पैट कमिंस की 1466 दिन तक चली 'बादशाहत' हुई खत्म, जेम्स एंडरसन बने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज

Latest ICC Test Players Rankings: इंटरनेशनस क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर रैंकिंग जारी की है, जिसमें तेज गेंदबाज पैट कमिंस को नुकसान हुआ है। उनका नंबर वन बॉलर का ताज छिन गया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 22 Feb 2023 02:53 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने नंबर टेस्ट बॉलर का ताज गंवा दिया है। कमिंस के हाथों से बुधवार को बादशाहत छिन गई। उनकी जगह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान कमिंस पहले स्थान से फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके 858 रेटिंक प्वाइंट्स हैं। वह 1466 दिन तक टॉप पर काबिज रहे। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन के 866 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं। एंडरसन ने अपने करियर में छठी बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है। वह इससे पहले 2018 में टॉप पर पहुंचे थे।

40 वर्षीय एंडरसन ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट चटकाए। एंडरसन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। इंग्लैंड ने यह मैच 267 रन से अपने नाम किया। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिर टेस्ट 24 फरवरी से शुरू होगा। एंडरससन एक तरफ अपनी छाप छोड़ रहे है तो दूसरी तरफ कमिंस भारत दौरे पर अभी तक बेअसर रहे हैं। उन्होंने चार टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में केवल 3 विकेट हासिल किए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च से खेला जाएगा।

अश्विन के पास नंबर वन बनने का मौका

एंडरसन ने भले ही कमिंस को पछाड़कर बादशहात हासिल कर ली हो लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बनने का मौका है। अश्विन के फिलहाल 864 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। उन्हें एंडरसन को पीछे छोड़ने के लिए केवल 3 अंक की जरूरत है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह दो टेस्ट में कुल 14 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने नागपुर में पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 शिकार किए। अश्विन ने दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए।

रोहित और ऋषभ को एक-एक स्थान का फायदा

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है। वह सातवें नंबर पहुंच गए हैं। उनके अब 777 रेटिंक प्वाइंट्स हैं। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी एक स्थान का लाभ मिला है। वह 769 रेटिंग के अंक साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 912 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टॉप पर कायम हैं। लाबुशेन के हमवतन स्टीव स्मिथ (875 रेटिंग) दूसरे स्थान स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं। उनके 862 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें