Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jalti par tel daalna theek baat nahi wasim akram reaction on Mohammad Shami Karma tweet

शोएब अख्तर को KARMA वाला ट्वीट कर जवाब देने के लिए मोहम्मद शमी पर भड़के वसीम अकरम, कहा- जलती पर तेल डालना ठीक नहीं

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच के बाद शोएब अख्तर ने जब टूटा दिल शेयर किया तो उस पर मोहम्मद शमी का जवाब वायरल हो गया। पाकिस्तान के पूर्व बॉलर वसीम अकरम का मानना है कि यह करना ठीक बात नहीं है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 03:56 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान की पांच विकेट से हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का दिल टूट गया और उन्होंने अपना दर्द ट्वीट कर बयां किया। जिस पर टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऐसा जवाब दे दिया, जिस पर विवाद शुरू हो गया है। शमी के जवाब के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि ऐसा करना सही बात नहीं है। अकरम ने साथ ही कहा कि भारतीय क्रिकेटर्स अपनी कंट्री के लिए देशभक्त हैं और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपनी कंट्री को लेकर, लेकिन इस तरह के ट्वीट नहीं होने चाहिए।

शोएब अख्तर ने जैसे ही टूटा हुआ दिल ट्वीट किया, इस पर मोहम्मद शमी ने बिना देरी किए जवाब में लिखा, 'हेलो ब्रदर.... इसे KARMA कहते हैं।' ए स्पोर्ट्स पर द पवेलियन शो के दौरान अकरम ने कहा, 'हमें इन मामलों में न्यूट्रल रहना चाहिए। भारतीय अपने देश के लिए देशभक्त हैं, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं और हम अपने देश को लेकर देशभक्त हैं। लेकिन जलती पर तेल डालना, ट्वीट पर ट्वीट करना... ऐसा मत करो यार।'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक भी इस शो का हिस्सा थे और उन्होंने इस पर आगे कहा, 'सिर्फ कुछ लाइक्स के लिए आपको इस तरह के ट्वीट्स नहीं करने चाहिए। क्रिकेटर्स वह चाहे किसी भी देश के लिए खेलें, हम सब एक परिवार हैं। तो हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और ऐसे में अपने विचार सोच समझकर शेयर करने चाहिए। हमारी अपनी कुछ जिम्मेदारी है।'

ये भी पढ़ें:'इससे अच्छा तो शाहीन की लाश मैदान से आती', ट्वीट देख भड़के वसीम अकरम- Video हुआ वायरल
ये भी पढ़ें:शाहीन अफरीदी फिट होते तो भी पाकिस्तान फाइनल हार जाता, सुनील गावस्कर ने बताया कारण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें