IND vs NZ 3rd ODI: भारत के खिलाफ इस कीवी खिलाड़ी का 'शर्मनाक सैकड़ा', ऐसा करने वाला दुनिया का पहला गेंदबाज
Jacob Duffy in India vs New Zealand 3rd ODI: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी की मैच में जमकर कुटाई हुई।
भारत और न्यूजीलैंड का मंगलवार को तीसरे वनडे में आमना-सामना हुआ। इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 385/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा (85 गेंदों में 101) और शुभमन गिल (78 गेंदों में 112) ने आतिशी शतकीय पारी खेली और साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने 'शर्मनाक सैकड़ा' बना डाला। डफी की मैच में सबसे ज्यादा कुटाई हुई। उन्होंने 10 ओवर में 100 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।
डफी ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
डफी का नाम वनडे मैच में कम से कम तीन विकेट के लिए सर्वाधिक रन लुटाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गया है। वह वनडे में तीन विकेट के लिए 100 रन देने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में बांग्लादेश के शैफुल इस्लाम टॉप पर थे। उन्होंने साल 2010 में 10 ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ 95 रन देकर तीन शिकार किए थे।
वहीं, श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 1996 में पाकिस्तान के विरुद्ध 94 रन खर्च किए। जयसूर्या के बाद लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (93 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ) और ऑस्ट्रेलिया के झाए रिचर्डसन (92 इंग्लैंड के विरुद्ध) हैं, जिन्होंने 2019 और 2018 में क्रमश: ऐसा किया।
डफी ने किया इन प्लेयर का शिकार
डफी ने मैच में पहला शिकार विराट कोहली के रूप में किया। कोहली ने 27 गेंदों में 36 रन बनाने के बाद 37वें ओवर में फिन एलन को कैच थमाया। डफी को दूसरा विकेट हार्दिक पांड्या के तौर पर मिला। पांड्या ने 38 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। उन्होंने डेवोन कॉनवे को कैच दिया। डफी का तीसरा शिकार सूर्यकुमार यादव (9 गेंदों में 14) बने। सूर्या 39वें ओवर में कॉनवे के हाथों लपके गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।