IND vs NZ: हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान- जब से धोनी गए हैं, यह जिम्मेदारी मुझ पर है
टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद कहा कि धोनी के जाने के बाद से फिनिशर की जिम्मेदारी उन पर ही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खत्म हो गई है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां भारत ने 168 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। रनों के मामले में यह टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत थी। कप्तान हार्दिक पांड्या को मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में अपने रोल को लेकर खुलकर बात की। भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए और जवाब में कीवी टीम महज 66 रनों पर सिमट गई।
हार्दिक पांड्या ने पिछले साल जब से चोट से वापसी की है, तब से उनकी बैटिंग में काफी बदलाव आया है। हार्दिक ज्यादा एक्सप्लोसिव होने की वजह स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आए हार्दिक ने अपने बैटिंग अप्रोच को लेकर कहा, 'मुझे छक्के लगाना हमेशा से पसंद है। लेकिन यह लाइफ है, मुझे समय के साथ आगे बढ़ना पड़ा। पार्टनरशिप पर मेरा भरोसा बढ़ा है, मैं अपने बैटिंग पार्टनर और टीम को कुछ विश्वास देना चाहता हूं कि मैं हूं अभी क्रीज पर।'
उन्होंने आगे कहा, 'इन खिलाड़ियों में किसी से भी ज्यादा मैच मैंने खेले हैं। मैंने सीखा है कि किस तरह से दबाव को लेते हैं और उससे निपटते हैं। हो सकता है कि मुझे इसके लिए अपना स्ट्राइक रेट कम करना पड़े, मैं नई गेंद का सामना करना चाहता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि नया बल्लेबाज क्रीज पर आए और प्रेशर ले। जब हम दबाव में होते हैं और हम लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो मैं फ्रंट से लीड करूं। मुझे यह रोल निभाने में कोई दिक्कत नहीं है, जो पहले माही भाई किया करते थे। मैं यंग था और बड़े शॉट्स खेलता था, लेकिन जब से वह गए हैं, अचानक से यह जिम्मेदारी मुझ पर आ गई है। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, हमें इसका रिजल्ट मिल रहा है। अगर मुझे थोड़ा धीमा खेलना पड़े तो मुझे दिक्कत नहीं है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।