थोड़ा फैशन में लग गया और बहुत ही...ईशान किशन को लेकर ये क्या बोल गया पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर?
Basit Ali on Ishan Kishan: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बसित अली ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है। ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बसित अली ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है। ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ दिया था, जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई। ईशान को उस वक्त और तगड़ा झटका लगा, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया। बसित का कहना है कि 26 वर्षीय ईशान का फोकस अपने गेम पर नहीं था, जिसके चलते उनका पत्ता कट गया।
दरअसल, एक यूजर ने यूट्यूब पर बासित से सवाल किया, ''क्या आप भी मानते हैं कि पंत सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) के खिलाड़ी हैं? पंत के अलावा भारत के पास संजू सैमसन और ईशान किशन समेत कई अन्य खिलाड़ी हैं।'' बासित ने इसके जवाब में कहा, ''यार देखो, ईशान किशन तो बहुत पीछे चला गया। वह थोड़ा फैशन में लग गया। मैं यह लाइन बोल रहा है। बुरा मत मानना। संजू सैमसन और ऋषभ पंत को परफॉर्म करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया में पंत की टेस्ट में परफॉर्मेंस अच्छी है। गौतम गंभीर टी20 में भी पंत को देख रहे हैं। वनडे में भी देखेंगे, जब रोहित शर्मा आएंगे।''
गौरतलब है कि ईशान ने कुछ हफ्ते पहले टीम से बाहर होने को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''मैं रन बना रहा था और फिर मुझे बेंच पर बैठना पड़ा। टीम के खेल में ऐसी चीजें होती हैं। हालाँकि, मुझे ट्रेवलिंग के कारण थकान का अनुभव हुआ। जिसका मतलब था कि कुछ गलत हो रहा है। मैं अच्छा महससू नहीं कर रहा था और इसलिए ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर, किसी को भी यह बात समझ में नहीं आई।''
उन्होंने आगे कहा, ''यह निराशाजनक था। आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। आप बहुत कुछ झेलते हैं। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों। ये सब चीजें तब हुईं जब मैं परफॉर्म कर रहा था।'' सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर किशन ने कहा, ''मैं किसी भी बात को लेकर दुखी नहीं होना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।