Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan mimics Virat Kohli s walk after asia Cup 2023 Final Virat counters it later

ईशान किशन ने उतारी विराट कोहली की नकल, किंग कोहली ने दिया करारा जवाब; वीडियो वायरल

ईशान किशन ने विराट कोहली की नकल उतारने की कोशिश की कि विराट किस तरह चलते हैं। वहीं, किंग कोहली ने भी ईशान को करारा जवाब दिया। एशिया कप फाइनल के बाद ये सब हुआ। इसका वीडियो वायरल है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 08:49 AM
share Share
Follow Us on

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने एशिया कप 2023 फाइनल के बाद विराट कोहली की नकल करने की कोशिश की। ईशान किशन ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने ये दिखाया कि विराट कोहली कैसे वॉक करते हैं। ईशान किशन थोड़ा दूर तक चले, जिसे देख बाकी खिलाड़ी हैरान थे। हालांकि, विराट कोहली ने ईशान को करारा जवाब देने का काम किया। 

जब ईशान किशन ने विराट की नकल करते हुए अपनी वॉक खत्म की और वे वापस टीम के बाकी खिलाड़ियों के पास पहुंचे तो इसके बाद विराट ने भी ईशान किशन की नकल की और बताया कि ईशान किशन कैसे चलते हैं। इसके बाद ईशान किशन ने दोबारा से विराट कोहली की नकल की। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है। 

बता दें कि एशिया कप 2023 विराट कोहली और ईशान किशन के लिए अच्छा गुजरा। यहां तक कि फाइनल में जब टीम को 51 रन चेज करने थे तो ईशान किशन से पूछा गया कि क्या वे ओपन करेंगे तो ईशान किशन ने बिना कोई देरी किए हां में उत्तर दिया और शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें