Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan kishan is top ranked t20 cricketer for india Deepak Hooda Sanju Samson made massive jumps in the ICC T20 rankings

ICC Rankings: दीपक हुड्डा ने टी20 रैंकिंग में लगाई 414 स्थान की लंबी छलांग, बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन T20I रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। आयरलैंड के खिलाफ दमदार शतक बनाने वाले दीपक हुड्डा को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 June 2022 02:39 PM
share Share

भारत का आयरलैड दौरा खत्म होने के बाद आईसीसी ने बुधवार (29 जून) को लेटेस्ट टी20 रैंकिंग जारी की है। भारत ने आयरलैंड को दूसरे टी20 मैच में 4 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। आखिरी मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। आयरलैंड दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने दीपक हुड्डा ने पहले मैच में नाबाद 47 और दूसरे मैच में 104 रनों की दमदार पारी खेली। जिसकी बदौलत उन्होंने रैंकिंग में 414 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 104वें पायदान पर पहुंच गए हैं। 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर आजम ने सबसे लंबे समय तक ICC मेन्स T20I रैंकिंग में विराट कोहली को नंबर 1 बल्लेबाज के रूप में पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम 1014 दिन से नंबर वन बने हुए हैं। 

दीपक हुड्डा ने 'योद्धा' बनकर आयरलैंड के खिलाफ रचा था चक्रव्यूह, मैच के बाद उठाया इस राज से पर्दा

आयरलैंड के खिलाफ टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ने वाले संजू सैमसन को 57 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 144वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे मैच में 77 रन बनाए थे। गेंदबाजों की रैंकिंग में हर्षल पटेल 37वें स्थान से 33वें पर पहुंच गए हैं। 
 

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन T20I रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं, हालांकि लेटेस्ट रैंकिंग में उन्हें नुकसान हुआ है और वह सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। आयरलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं रहे केएल राहुल और रोहित शर्मा भी क्रमशः 17वें और 19वें स्थान पर आ गए। दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ पिछली दो टी20 सीरीज में शामिल नहीं रहे भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 21वें स्थान पर बने हुए हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 818 अंकों के साथ नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान टीम के साथी मोहम्मद रिजवान 794 अंकों के साथ नंबर 2 पर और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम 757 अंकों के साथ नंबर 3 पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें