Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ishan kishan hopeful to make comeback in team india explain why he took a break from international games

IND vs ZIM : ईशान किशन का ब्रेक लेकर हुआ बुरा हाल, पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, घरेलू क्रिकेट ना खेलने को लेकर रखा अपना पक्ष

ईशान किशन के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल रहे हैं। पिछले साल ब्रेक लेने के बाद से वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर हो चुके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 July 2024 04:22 PM
share Share

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी बार नवंबर में खेला था। किशन ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर बीसीसीआई से ब्रेक का अनुरोध किया था, जिसके बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने फरवरी में डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में वापसी की और इंडियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया। हालांकि इन सबके बीच वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खो बैठे, क्योंकि बीसीसीआई ने टीम से जुड़े क्रिकेटर्स को नेशनल ड्यूटी पर ना होने पर घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा था लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस फैसले पर ध्यान नहीं दिया। ईशान किशन ने टी20 विश्व कप के बाद टीम से नजरअंदाज किए जाने और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ना मिलने को लेकर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें किसी ने समझा नहीं।

ईशान किशन ने इंडियनएक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ''मैं रन बना रहा था और फिर मुझे बेंच पर बैठना पड़ा। टीम के खेल में ऐसी चीजें होती हैं। हालाँकि, मुझे ट्रेवलिंग के कारण थकान का अनुभव हुआ। जिसका मतलब था कि कुछ गलत हो रहा है। मैं अच्छा महससू नहीं कर रहा था और इसलिए ब्रेक लेने का फैसला किया। हालांकि, दुख की बात है कि मेरे परिवार और कुछ करीबी लोगों को छोड़कर, किसी को भी यह बात समझ में नहीं आई।''

उन्होंने आगे कहा, ''यह निराशाजनक था। आज मैं यह नहीं कहना चाहता कि सब कुछ ठीक था। मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था। आप बहुत कुछ झेलते हैं। मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या होगा, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों। ये सब चीजें तब हुईं जब मैं परफॉर्म कर रहा था।'' सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने पर किशन ने कहा, ''मैं किसी भी बात को लेकर दुखी नहीं होना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।''

पिछले 6 महीनों से क्या सीख मिली, इस पर किशन ने कहा, ''कुछ नहीं। ऐसी कोई सीख नहीं है। यह नियम है कि ब्रेक के बाद वापसी करने के लिए, आपको अपनी फिटनेस साबित करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। मैं बस अपना सिर नीचे रखना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना जारी रखना चाहता हूं। मैं खुद को तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखता हूं। मैंने टी20, वनडे और टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं तीनों प्रारूपों का हिस्सा बनना चाहता हूं।''

गौतम गंभीर ने KKR को कहा गुडबाय, ईडन गार्डन्स जाकर किया ये काम; कब बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच?

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के पीछे उन्होंने दिलचस्प वजह बताई है। उन्होंने कहा, ''मैंने ब्रेक लिया था और ये नॉर्मल है। नियम है कि अगर आप वापसी करना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट में अच्छा करना होगा। ये साफ है। अब, मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं बन रहा था। मैं खेलने के मूड में नहीं था और इसीलिए मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया। यह समझ में नहीं आता कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर घरेलू मैच खेलें। फिर तो आप अंतरराष्ट्रीय ही खेलें।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें