Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan flop show continues in India vs New Zealand T20I Series he did not make a fifty after ODI double Century

'डबल धमाल' के बाद एक अच्छी पारी को तरसे ईशान किशन, नहीं हट रहा बल्ले पर लगा 'ग्रहण'

Ishan Kishan in India vs New Zealand T20I Series: भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशान का न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फ्लॉब शो जारी रहा। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 09:26 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड का बुधवार को तीसरे टी20 में अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमना-सामना हुआ। भारत ने निर्णायक टी20 मैच में 234/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल से लेकर राहुल त्रिपाठी तक का बल्ला चला। गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए जबकि त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। वहीं, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशान के बल्ले पर लगा 'ग्रहण' नहीं हटा। वह तीन गेंदों में महज 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में माइकल ब्रेसवेल का शिकार बन गए।

बता दें कि बतौर ओपनर उतरे ईशान तीन मैचों की टी20 सीरीज में 20 का आंकड़ा भी नहीं कर सके। वह रांची में पहले टी20 में 4 बनाकर आउट हो गए थे और लखनऊ में दूसरे मैच में 19 रन ही जुटा सके। ईशान का बल्ले से फ्लॉप शो डबल सेंचुरी जड़ने के बाद से जारी है। उन्होंने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए वनडे में 169 गेंदों में 24 चौकों और 10 गेंदों में 210 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

ईशान ने इस डबल सेंचुरी पारी के बाद सीमित ओवर फॉर्मेट में कुल 9 पारियां (3 वनडे और 6 टी20) खेलीं लेकिन वह एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए। वह तीन जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े टी20 में थोड़ा लय में नजर आए लेकिन फिर राह से भटक गए। उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलद 37 रन की पारी खेली। गौरतलब है कि ईशान के बुरी तरह नाकाम रहने के बाद उनके सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं। कई विशेषज्ञों का तो यहां कहना है कि ईशान को कुछ समय के लिए सीमित ओवर फॉर्मट से बाहर कर देना चाहिए और पृथ्वी शॉ को अवसर मिलना चाहिए।

ईशान ने मार्च 2021 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया। उन्होंने कई मौकों पर टिककर खुद को साबित किया लेकिन बल्ले से कंसिस्टेंसी के मामले में वह पूरी तरह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। उन्होंने 13 वनडे में 46.09 के औसत और 107.18 के स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं। वहीं, ईशान ने 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.08 के औसत और  123.25 के स्ट्राइक रेट से 652 रन जुटाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें