Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़is Rohit Sharma fit to lead India I can surely say there is a huge question mark Kapil Dev on Rohit sharma Fitness

बुरे फंसे रोहित शर्मा, कपिल देव ने फिटनेस पर खड़े किए सवाल, पूछा- क्या भारत की कप्तानी करने के लिए फिट हैं रोहित?

भारत के दिग्गज कपिल देव ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के क्रिकेट कौशल से कोई समस्या नहीं है। लेकिन उनकी फिटनेस एक बड़ी चिंता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Jan 2023 04:39 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वह अगले सप्ताह से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उनके अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित ने चोट की वजह से मैच मिस किया हो, जब से वह टीम के कप्तान बने हैं, वह 25 से ज्यादा मैचों से बाहर रहे हैं और यही वजह है कि दिग्गज कपिल देव ने अब रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़ा किया है। 

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि रोहित शर्मा की क्रिकेटिंग स्किल्स को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। वह पिछले एक दशक में विराट कोहली के साथ भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभों में से एक रहे हैं। लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है। कपिल ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर गंभीर संदेह है।

रोहित शर्मा पिछले साल भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान चुने गए थे। जिसके बाद से भारत ने कुल 68 मैच (5 टेस्ट, 21 वनडे और 42 टी20) खेले हैं। वहीं रोहित सिर्फ 39 मैच (2 टेस्ट, 8 वनडे और 29 टी20) ही खेल सके हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई का वर्कलोड मैनेजमेंट भी रहा है। लेकिन इंजरी के कारण भी रोहित ने कई मैच मिस किए हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ फिटनेस भी चर्चा का विषय रही है। 

IND vs SL : मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते देखा अब देखिए उनकी बल्लेबाजी, 6 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में करेंगे

कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, ''रोहित शर्मा में कोई कमी नहीं है। उसके पास सब कुछ है। लेकिन मुझे निजी तौर लगता है कि उनकी फिटनेस पर बड़ा सवालिया निशान है। क्या वह पर्याप्त फिट है? क्योंकि एक कप्तान ऐसा होना चाहिए जो दूसरे खिलाड़ियों को फिट होने के लिए मोटिवेट कर सके। टीममेट्स को अपने कप्तान पर गर्व होना चाहिए।''


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें