Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irfan Pathan son Imran tries boxing skills with Sachin Tendulkar watch video

इरफान पठान के बेटे के साथ बॉक्सिंग करते नजर आए सचिन तेंदुलकर शेयर किया- VIDEO

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 शनिवार से शुरू हो चुकी है। पहले मुकाबला सचिन तेंदुलकर के इंडिया लीजेंड्स और ब्रायन लारा के विंडीज लीजेंड्स के बीच खेला गया। बड़ी संख्या में फैन्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 8 March 2020 06:31 PM
share Share

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 शनिवार से शुरू हो चुकी है। पहले मुकाबला सचिन तेंदुलकर के इंडिया लीजेंड्स और ब्रायन लारा के विंडीज लीजेंड्स के बीच खेला गया। बड़ी संख्या में फैन्स सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों को देखने आए, लेकिन एक नन्हा फैन भी था जिसे बॉक्स में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ बैठने का मौका मिला। इतना ही नहीं, इस नन्हें फैन ने सचिन के साथ बॉक्सिंग भी की।

यह नन्हा फैन पूर्व भारतीय खिलाडी़ इरफान पठान का तीन साल का बेट इमरान है। इरफान पठान ने सचिन के साथ अपने बेटे के इस वीडियो को टि्वटर पर शेयर किया। इरफान पठान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- इमरान नहीं जानता कि वह क्या कर रहा है... जब वह बड़ा होगा तब जानेगा कि उसके क्या किया है।

सचिन तेंदुलकर ने इरफान पठान के इस वीडियो का जवाब दिया। सचिन ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- इस बच्चे के साथ वक्त गुजारना हमेशा मजेदार रहता है। एक दिन तुम्हारे मसल्स मेरे और तुम्हारे पापा से ज्यादा बड़े होंगे इमरान। 

ICC Women T20 World Cup 2020: शैफाली वर्मा के छलके आंसू, टीम ने ऐसे संभाला-VIDEO

मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने कुछ समय इरफान के बेटे के साथ गुजारा। इस वीडियो में इमरान, सचिन तेंदुलकर के साथ बॉक्सिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सचिन और इमरान के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। 

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2020

बता दें कि पहले मुकाबले में सचिन और सहवाग ने टीम की जीत की बुनियाद रखी। वीरेंद्र सहवाग ने 41 गेंदों पर नाबाद 74 और सचिन ने 29 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 83 रन की भागीदारी हुई। इरफान पठान ने 21 रन देकर और प्रज्ञान ओझा, मुनैफ पटेल और जहीर खान ने 2-2 विकेट लिए। इंडिया लीजेंड्स ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की। 

विंडीज लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 150 रन बना सकी। शिवनारायण चंद्रपाल ने 41 गेंदों में 61 रन बनाए। वह टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और चार चौक्के लगाए, लेकिन विंडीज लीजेंड्स के गेंदबाज असफल रहे। वह इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें