Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irfan Pathan says Indian coaches needs to get involve in the ipl so these basic mistakes does not happen

RCB पर भड़के इरफान पठान, बोले- IPL में भारतीय कोचों की जरूरत है, ताकि ये बुनियादी गलतियां ना हों

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान RCB पर भड़क गए और कहा कि IPL में भारतीय कोचों की जरूरत है, ताकि ये बुनियादी गलतियां ना हों कि आपने उस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया, जो थोड़ा बहुत फॉर्म था। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 April 2024 08:31 AM
share Share

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शतक जड़ा और टीम ने 183 रन बनाए, लेकिन बावजूद इसके टीम हार गई और यही कारण है कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आलोचना की है। 

इरफान पठान आरसीबी मैनेजमेंट से इसलिए नाखुश हैं, क्योंकि उन्होंने लोकल क्रिकेटर महीपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। यहां तक कि वे राजस्थान के लिए खेलते हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले हैं। उनको उस पिच और मैदान के बारे में पता था और वे फॉर्म में थे, लेकिन आरसीबी के मैनेजमेंट ने उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जबकि सौरव चौहान जैसे नए नवेले खिलाड़ी को मैदान पर उतारा था। 

पूर्व ऑलराउंडर इरफान ने कहा, "महीपाल लोमरोर घरेलू क्रिकेट में इसी पिच पर खेलते हैं और वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कुछ फॉर्म भी दिखाई है। भारतीय कोचों को आईपीएल में शामिल होने की जरूरत है, ताकि ये बुनियादी गलतियां ना हों। यह तो केवल एक उदाहरण है।" लोमरोर ने बेंगलुरु के लिए इस सीजन दो मैच खेले और दोनों बेंगलुरु में ही खेले गए थे। एक मैच में वे 17 और दूसरे में 33 रन बनाने में सफल हुए थे।  

वहीं, अगर जयपुर में खेले गए इस मैच की बात करें तो आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को नंबर तीन पर प्रमोट कर दिया था, जो एक रन बना सके। नंबर चार पर सौरव चौहान आए, जो 6 गेंदों में 9 रन बना सके और नंबर पांच पर कैमरोन ग्रीन आए, जिन्होंने 6 गेंदों में पांच रन बनाए। आपकी जब पता है कि दिनेश कार्तिक डेथ ओवर्स में आपके लिए सबसे बड़े मैच फिनिशर हैं तो आपने उनको किस लिए रोककर रखा था, ये भी बड़ा सवाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें