Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irfan Pathan gives befitting response to waqar younis Big relief comment for Team india top order Shaheen Afridi jasprit bumrah

एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तानी दिग्गज के बीच जुबानी जंग, वकार यूनिस के ट्वीट पर इरफान पठान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आगामी एशिया कप से पहले भारत और पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद दोनों देशों के दिग्गजों के बीच इसको लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Aug 2022 03:38 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गये हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। अफरीदी घुटने की चोट के कारण आगामी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सकेंगे जिससे टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। 

इससे पहले भारत के दो प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वहीं अफरीदी के टूर्नामेंट के शुरू होने से एक हफ्ते पहले चोटिल होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। हालांकि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनिस का मानना है कि अफरीदी के एशिया कप में न होने से भारतीय टॉप ऑर्डर को राहत मिली होगी। उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ा है और अब भारत के दिग्गज इरफान पठान भी इस बहस में कूद गए हैं। 

इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा है कि बुमराह और पटेल के ना होने से विपक्षी टीमों को राहत मिलेगी। पठान ने ट्वीट करके लिखा, ''यह अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं!''

बोर्ड ने कहा कि शाहीन टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। वह अक्टूबर तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे जब न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय श्रृंखला होनी है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होगा।
शाहीन को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी। दुबई में होने वाले एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा ।

शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने पर वकार यूनिस ने भारतीय टॉप ऑर्डर पर कसा तंज, किया ये ट्वीट

पीसीबी ने जारी प्रेस रिलीज में कहा, "नई स्कैन और रिपोर्ट के बाद पीसीबी चिकित्सा परामर्श समिति और स्वतंत्र विशेषज्ञों द्वारा शाहीन शाह अफरीदी को 4-6 सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। इसका मतलब है कि शाहीन एसीसी टी20 एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू शृंखला से बाहर हो गये हैं।"           

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें