Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL unveils new logo featuring title sponsor Dream11 for the upcoming edition

IPL ने जारी किया नया लोगो ड्रीम11 आईपीएल, मुंबई इंडियंस ने शेयर की तस्वीर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले 13वें संस्करण के लिए नए टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 को लेकर नया लोगो ड्रीम 11 आईपीएल जारी किया है। गत...

एजेंसी नई दिल्लीFri, 21 Aug 2020 07:42 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक होने वाले 13वें संस्करण के लिए नए टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 को लेकर नया लोगो ड्रीम 11 आईपीएल जारी किया है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के नए लोगो की तस्वीर अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर साझा की है। मुंबई इंडियंस ने इस लोगो को शेयर करते हुए बधाई भी दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को बताया था कि महाराष्ट्र के मुंबई स्थित भारतीय ऑनलाइन फैंटेसी स्पोट्र्स कंपनी ड्रीम 11 (स्पोटार् टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमि.) आईपीएल 2020 का टाइटल प्रायोजक होगी। ड्रीम 11 ने आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार 222 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हासिल किए थे। ड्रीम 11 को 18 अगस्त से 31 दिसम्बर 2020 तक के लिए आईपीएल के टाइटल प्रायोजन अधिकार मिले हैं। 

टीम इंडिया के ऑल राउंडर विजय शंकर ने की सगाई, जमकर मिलीं बधाइयां- PICS

ड्रीम11 ने वीवो के प्रत्येक साल 440 करोड़ रुपये के करार पर वापसी नहीं करने की स्थिति में 2021 और 2022 में प्रत्येक साल 240 करोड़ रुपये का भुगतान करने की पेशकश की है। वीवो को सीमा पर भारत-चीन तनाव के कारण प्रायोजन से हटना पड़ा था। सूत्रों ने कहा है कि बीसीसीआई और ड्रीम इलेवन ने तीन साल के सशर्त करार पर बातचीत की और बोर्ड ने कंपनी से अगले दो सत्र के लिए राशि में बढ़ोतरी करने के लिए कहा। 

— Mumbai Indians (@mipaltan) August 20, 2020

बता दें कि वीवो ने 2017 में पांच साल (2018-2022) के लिए आईपीएल टाइटल प्रायोजन का करार 2199 करोड़ रुपये में जीता था । बीसीसीआई को एक सत्र में वीवो से 440 करोड़ रुपये मिलते हैं। लेकिन ड्रीम 11 की बोली से बीसीसीआई की कमाई में 49.5 फीसदी की गिरावट आई है।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स, KXIP और केकेआर की टीमें पहुंचीं यूएई, 6 दिन रहना होगा आइसोलेशन में

ड्रीम 11 मुंबई स्थित कंपनी है और वह 2008 से क्रिकेट से जुड़ी हुई है जब इसने पहली चैंपियंस लीग टी-20 की टीम ओटागो वोल्टस को प्रायोजित किया था। यह आईसीसी के साथ आधिकारिक फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म पार्टनर भी है और अब इसके साथ आईपीएल का नाम भी जुड़ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें