IPL 2020 RR vs SRH: इन दो खास मामलों में पोलार्ड और गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं वॉर्नर, जानें पूरी लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आमना-सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के...
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आमना-सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। हैदराबाद को अगर इस मैच को अपने नाम करना है, तो टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर को इस मुकाबले में एक आतिशी पारी खेलनी होगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ,जब वॉर्नर मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास दो खास मामलों में कीरोन पोलार्ड और गौतम गंभीर को पीछे छोड़ने का बढ़िया मौका होगा।
दरअसल, डेविड वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में अबतक खेले 135 मैचों में कुल 189 सिक्स लगाए हैं और उनको मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है। पोलार्ड ने 157 मैचों में अबतक 193 सिक्स जड़े हैं। इस दोनों से ऊपर इस लिस्ट में सुरेश रैना मौजूद हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 194 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, वो इस फटाफट लीग में 335 छक्के जड़ चुके हैं।
सिर्फ यही नहीं, राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में डेविड वॉर्नर के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में गौतम गंभीर और सुरेश रैना को पीछे छोड़ सकते हैं। वॉर्नर ने अबतक 135 मैचों में 485 चौके लगाए हैं, जबकि गौतम गंभीर के नाम 491 चौके दर्ज हैं। गंभीर के ऊपर इस लिस्ट में सुरेश रैना (493) चौके का नाम शुमार है। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन (575) ने लगाए हैं।
हैरदाबाद की टीम को पिछले मैच में सुपर ओवर के अंदर कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में कप्तान वॉर्नर ने अपना बैटिंग ऑर्डर बदला था और ओपनिंग की जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो ने उस मैच में पारी की शुरुआत की थी। वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ उस मैच में 33 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।