Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl franchise mumbai indians ishan kishan donates two and half lakhs for to cm relief fund coronavirus

कोविड-19: U-19 टीम के कप्तान रहे ईशान किशन ने की ढाई लाख रुपए की मदद

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ढाई लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। विदित हो कि ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर हैं तथा वे एक अच्छे...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 28 March 2020 11:01 AM
share Share

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ढाई लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। विदित हो कि ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर हैं तथा वे एक अच्छे विकेटकीपर एवं बल्लेबाज हैं। अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं। साथ ही वे पटना जिला के लिए निर्वाचन के डिस्ट्रिक आईकान हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन की अवधि में व्यक्ति अपने घरों में ही सुरक्षित रहे। कोरोना वायरस से लड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे आने तथा सरकार को मदद करने की अपील की है। इसके अलावा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों तथा डॉक्टरों/स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया है तथा इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के कारण ही देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है ताकि इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। ईशान किशन से पहले सचिन, धोनी, गंभीर से लेकर पीवी सिंधु, सौरव गांगुली जैसे कई खिलाड़ी इस आपदा में लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें