IPL Auction 2023: कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश तो कई रहे खाली हाथ, ये है सोल्ड-अनसोल्ड प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
Indian Premier League (IPL) Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार को नीलामी संपन्न हो गई। यह मिनी ऑक्शन था, जिसका आयोजन कोच्चि में किया गया। देखिए, सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट।
शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ। कोच्चि में आयोजित नीलामी में सभी 10 टीमों ने में कुल 164.5 करोड़ रुपये खर्च किया और टोटल 80 खिलाड़ियों को खरीदा। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन पर रिकॉर्ड तोड़ी बोली लगी और वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें पंजाब किंग्स से 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में लिया। एक तरफ जहां कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई तो कई खाली हाथ रह गए। जानिए, किस प्लेयर को खरीदार मिला और कौन अनसोल्ड रह गया।
इन खिलाड़ियों को मिला खरीदार
अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, राइले रोसो को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा, शाकिब अल हसनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा, सैम कुरेन को पंजाब किंग्स को 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा, ओडियन स्मिथ को गुजरात टाइटन्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, केन विलियमसन को गुजरात लायंस को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा, कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा, लिटन दास को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, निकोलस पूरन को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा, हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा, मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा, सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा।
अकील हुसैन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, एडम जम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा, मयंक मारकंडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख रुपये में खरीदा, अनमोलप्रीत सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा, शेख रशीद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा, समर्थ व्यास को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा, झाए रिचर्डसन को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा, इशांत शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा, फिल सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा, रीस टॉपले को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा, जयदेव उनादकट को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा।
शिवम मावी को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा, मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा, मुरुगन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, हिमांशु शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा, मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा, संवीर सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा, निशांत सिंधु को चेन्नई सुपर किंग्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा, एन जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा, वैभव अरोड़ा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा, यश ठाकुर को लखनऊ सुपरजाइंट्स को 45 लाख रुपये में खरीदा, केएम आसिफ को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा, केएस भरत को गुजरात टाइटन्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा, उपेंद्र सिंह रावत को सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख रुपये में खरीदा।
मनोज भांडागे को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा, मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा, डुआन जानसन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा, प्रेरक मांकड़ को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, डोनोवन फरेरा को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, काइल जैमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, पीयूष चावला को मुंबई इंडियन ने 50 लाख रुपये में खरीदा, अमित मिश्रा को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, हरप्रीत भाटियाको पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा, मंदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा गया, डेनियल सैम्स को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा।
सुयश शर्मा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, नवीन उल हक को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटन्स ने 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा, उर्विल पटेल को गुजरात टाइटन्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, विष्णु विनोद को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा, विद्वान कावेरप्पा को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, राजन कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 70 लाख रुपये में खरीदा, डेविड विसे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, नीतीश कुमार रेड्डी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा, अविनाश सिंह को बैंगलोर ने 60 लाख रुपये में खरीदा, मोहित शर्मा को गुजरात टाइटन्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा, शम्स मुलानी को मुंबई इंडियंस को 20 लाख रुपये में खरीदा, स्वप्निल सिंह को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
मोहित राठी को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, नेहल वढेरा को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा, भगत वर्मा को चेन्नई ने 20 लाख रुपये में खरीदा, शिवम सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, कुणाल राठौर को राजस्थान रॉयल्स को 20 लाख रुपये में खरीदा, सोनू यादव को बैंगलोर ने 20 लाख रुपये में खरीदा, युधवीर चरक को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, राघव गोयल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा, अब्दुल पीए को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा, कुलवंत खेजरोलियाको कोलकाता ने 20 लाख रुपये में खरीदा, अजय मंडल को सीएसके ने 20 लाख रुपये में खरीदा, आकाश वशिष्ठ को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
इन प्लेयर्स को नहीं मिला खरीदार
आईपीएल 2023 के लिए नीलामी में कई मशहूर खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला। इस लिस्ट में वेन पार्नेल, जिमी नीशम, दासुन शनाका, राइली मेरेडिथ, एडम मिल्ने, रासी वैन डेर ड्यूसेन, ट्रैविस हेड, पॉल स्टर्लिंग, डेविड मलान, डेरिल मिचेल, मोहम्मद नबी, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस जॉर्डन, तबरेज शम्सी, मुजीबकोउरको रहमान, दुष्मंथा चमीरा, ब्लेसिंग मुजरबानी, टॉम करन, दिलशान मधुशंका, वरुण आरोन और तस्कीन अहमद का नाम शामिल हैं।
इनके अलावा, कुसल मेंडिस, टॉम बैंटन, चेतन एलआर, शुभम खजूरिया, हिम्मत सिंह, प्रियम गर्ग, रोहन कुन्नुम्मल, सौरभ कुमार, अभिमन्यु ईश्वरन, कॉर्बिन बॉश, शशांक सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, चिंतन गांधी, श्रेयस गोपाल, सूर्यांश शेडगे, बाबा इंद्रजीत, किरांत शिंदे, पॉल वान मीकेरेन, सुमित कुमार, दिनेश बाना, मुजतबा यूसुफ, तेजस बरोका, युवराज चुडासमा, जगदीश सुचित, एस मिधुन, इजहारुलहुक नवीद, लांस मॉरिस, जेमी ओवरटन, रिचर्ड ग्लीसन, हिमांशु बिष्ट, सुमित वर्मा, संजय यादव, अजितेश गुरुस्वामी, संजय रामास्वामी, बी सूर्य, प्रियांक पांचाल, संदीप शर्मा, जितेन्द्र पाल, उत्कर्ष सिंह,शुभम कापसे, त्रिलोक नाग, दीपेश नेलवाल, प्रशांत चोपड़ा, एकांत सेन, शुभम हेगड़े, जॉनसन चार्ल्स, विल स्मीड और आकाश सिंह अनसोल्ड रह गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।