IPL 2024: विराट कोहली को एबी डिविलियर्स ने क्यों बताया अपना 'बिस्किट', RCB फैंस बोले- हम ब्रोमांस को...
CSK vs RCB IPL 2024 Opening Match: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को आईपीएल 2024 के लिए अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कोहली को अपना 'बिस्किट' बताया। आइए, इस शब्द का मतलब जानते हैं।
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों लंबे समय तक साथ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं। कोहली और डिविलियर्स ने कई यादगारी साझेदारियां की हैं। आईपीएल 2024 की शुक्रवार से शुरू होने जार रही है। 17वें सीजन के ओपनिंग मैच में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की भिड़ंत होगी। डिविलियर्स ने कोहली को आगामी सीजन के लिए अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं।
डिविलियर्स ने ओपनिंग मैच से कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर कोहली और खुद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''गुड लक मेरे बिस्किट, छा जाओ आरसीबी।'' उन्होंने साथ ही दिल वाली इमोजी भी लगाई। बता दें कि डिविलियर्स को कोहली प्यार से बिस्किट बुलाते हैं। डिविलियर्स ने भी अब कोहली के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया है। दरअसल, साउथ अफ्रीकन स्लैंग में बिस्किट शब्द उस इंसान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो आपका पसंदीदा होता है। डिविलियर्स की पोस्ट पर आरसीबी फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ''हम आपके ब्रोमांस को बहुत मिस करते हैं।'' दूसरे ने कहा, ''आप दोनों दिग्गज हैं। दोनों ही मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं।'' अन्य ने कमेंट किया, ''डिविलियर्स आपके बिना आईपीएल सूना-सूना लगता है।'' गौरतलब है कि डिविलियर्स ने 2008 में दिल्ली की ओर से आईपीएल डेब्यू किया। वह इसके अलावा सिर्फ आरसीबी का हिस्सा रहे। वह 10 साल तक आरसीबी के लिए क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 39.71 की औसत से 5162 रन जुटाए।
कोहली दो महीने बाद मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जनवरी में आखिरी क्रिकेट मैच खेला था। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने फरवरी में बेटे को जन्म दिया। कोहली कुछ दिन पहले ही लंदन से भारत लौटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।