Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Wasim Akram bold prediction about Rohit Sharma he will not be a part of MI in the next IPL

IPL 2024: रोहित शर्मा को लेकर वसीम अकरम का बोल्ड प्रिडिक्शन- अगले IPL में नहीं होंगे MI का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ 10 विकेट से जीत ने MI का रास्ता बंद कर दिया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 May 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

Mumbai Indians eleminated from IPL 2024 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। आईपीएल 2024 से पहले कप्तानी रोहित शर्मा से छीनकर हार्दिक पांड्या को दे दी गई। हार्दिक पांड्या की जमकर हूटिंग हुई, टीम को लगातार हार झेलनी पड़ी, शुरुआती मैचों में सूर्यकुमार यादव नहीं खेल पाए... और इन सबका नतीजा यह निकला कि आईपीएल 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम मुंबई इंडियंस बनी। इस तरह की कई खबरें आ चुकी हैं कि रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहेंगे, हालांकि रोहित ने खुद खुलकर इसपर अभी तक कुछ नहीं कहा है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बोल्ड प्रिडिक्शन करते हुए कहा है कि अगले सीजन में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहेंगे।

अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ नहीं रहेंगे। मैं उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में देखना चाहूंगा, सोचिए वो वहां पारी का आगाज करें... गौतम गंभीर मेंटॉर के तौर पर श्रेयस अय्यर कप्तान के तौर पर, इस तरह से उनके पास बहुत शानदार बैटिंग लाइन-अप होगा। ईडन गार्डन्स पर रोहित शर्मा शानदार बैटिंग करते हैं, वो किसी भी विकेट पर शानदार बैटिंग करते हैं, वो ऐसा महान खिलाड़ी है, मैं उसे केकेआर में देखना चाहूंगा।'

मुंबई इंडियंस ने 12 मैच में से महज चार मैच जीते हैं। आठ मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होते हुए भी जो मुंबई इंडियंस का हाल हुआ है, उसे देखकर हर कोई हैरान है। हार्दिक पांड्या की दो साल बाद मुंबई इंडियंस टीम में वापसी हुई थी, लेकिन जिस तरह से मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में प्रदर्शन किया है, ऐसा देखकर लगता नहीं है कि हार्दिक पांड्या अगले सीजन में भी कप्तान बने रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें