विराट कोहली को फिर से RCB का कप्तान बनाओ क्योंकि...हरभजन सिंह ने एक खास शर्त के साथ की धांसू डिमांड
Harbhajan Singh on Virat Kohli As RCB Captain: हरभजन सिंह ने एक खास शर्त के साथ विराट कोहली को फिर से आरसीबी का कप्तान बनाए जाने की डिमांड की है। कोहली आईपीएल 2024 में शानदार लय में हैं।
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी विराट कोहली को वापस देने की वकालत करते हुए कहा कि इस दिग्गज खिलाड़ी के पास अगले सत्र में टीम को आगे ले जाने के लिए जोश, प्रतिबद्धता और आक्रामकता का बढ़िया संयोजन है। कोहली आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 661 रन के साथ शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने इस दौरान 155.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। आरसीबी की टीम 13 मैच में 12 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
हरभजन ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के कार्यक्रम 'प्रेस रूम' में कहा, ''अगर वे क्वालीफाई (प्लेऑफ के लिए) करने में विफल रहते हैं तो उन्हें (कप्तानी के लिए) किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर देखना चाहिए। क्यों ना फिर विराट कोहली को कप्तान बनाया जाए। एमएस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर काफी प्रभाव है, विराट कोहली भी बड़े कप्तान हैं, उन्हें पता है कि टीम को किस तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा, ''अब वे बहुत आक्रामकता, बहुत जज्बे के साथ खेल रहे हैं और यही बात विराट कोहली के साथ भी है। मैं विराट कोहली को जिम्मेदारी के साथ टीम का नेतृत्व करते हुए देखना चाहूंगा।''
पिछले बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका का केएल राहुल के साथ आक्रामक रवैये में की गई बातचीत बारे में पूछे जाने पर हरभजन ने कहा कि ये चीजें टीम में अच्छे माहौल के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ''कप्तान और प्रबंधन के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन बातचीत दरवाजे के पीछे होनी चाहिए जो सभी के लिए बेहतर है। बातचीत ड्रेसिंग रूम के अंदर होनी चाहिए थी। जो भी बातचीत चल रही है, वह टीम के माहौल के लिए ठीक नहीं है।'' उन्होंने कहा, ''वह समय भी इस तरह से बातचीत करने के लिए सही नहीं था।''
इस संदर्भ में हरभजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ''केकेआर एक शानदार फ्रेंचाइजी है, खान साहब (शाहरुख खान) के प्रशंसकों की बड़ी संख्या है। उस आदमी को सलाम, जब क्रिकेट की बात आती है तो वह बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं करते हैं। उनका ड्रेसिंग रूम बहुत सुरक्षित दिखता है। एक अच्छा मेंटोर यही करता है, वह जहां भी जाता है यह सुनिश्चित करता है कि हर किसी से बराबरी महत्व दिया जाये और टीम एक इकाई के रूप में खेले। खुश रहने वाली टीम ज्यादा सफल होती है।''
हरभजन ने मौजूदा आईपीएल में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''वह (चहल) इकलौता गेंदबाज है जो स्पिनर की तरह गेंदबाजी कर रहा है। वह गेंद को स्पिन कर रहा है, उसके पास फ्लाइट है, उसके पास विविधता है और वह इसे बहुत समझदारी से इस्तेमाल कर रहा है। जब मैं उसकी गेंदबाजी और अन्य स्पिनरों को देखता हूं, तो बहुत अंतर होता है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।