IPL 2024 : विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान 360 पारी में ये मुकाम हासिल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 6 रन पूरा करते हुए उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दो महीने के बाद पहली बार मैदान पर खेलने उतरे थे। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में विराट कोहली 20 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरा करने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि सबसे कम पारियों में ये मुकाम हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ये कारनामा कर चुके हैं।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दो महीने के बाद पहली बार मैदान पर खेलते हुए नजर आए। उन्होंने अंतिम बार जनवरी में मैच खेला था। क्रिस गेल ने 345 पारियों में 12 हजार रन बनाए थे। विराट कोहली ने 360 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। डेविड वॉर्नर ने 368 पारियों, एलेक्स हेल्स ने 432 और शोएब मलिक ने 451 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए थे।
IPL 2024 : धमाकेदार शुरुआत के बाद फाफ डुप्लेसी ऐसे हुए आउट, रचिन रविंद्र ने डाइव लगाकर पकड़ा कैच
सबसे कम पारियों में टी20 में 12000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी
345 - क्रिस गेल
360 - विराट कोहली
368 - डेविड वार्नर
432 - एलेक्स हेल्स
451-शोएब मलिक
550 - किरोन पोलार्ड
पुरुष टी20 क्रिकेट में 12,000 से अधिक रन
14562 - क्रिस गेल
13360-शोएब मलिक
12900 - कीरोन पोलार्ड
12319 - एलेक्स हेल्स
12065 - डेविड वार्नर
12000*-विराट कोहली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।