Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Shahrukh Khn was caught on camera smoking a cigarette during the KKR vs SRH match VIDEO created controversy on social media

IPL 2024: KKR vs SRH मैच के बीच कैमरे में सिगरेट पीते कैद हो गए शाहरुख खान, VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

आईपीएल 2024 में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान शाहरुख खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 10:55 AM
share Share
Follow Us on

Indian Premier League 2024 का पहला डबल डेडर 23 मार्च को खेला गया। पहले मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, जबकि दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। आईपीएल 2023 में अभी तक तीन मैच खेले गए हैं और तीनों ही मैच होम टीम ने जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मैच के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान भी इस मैच दो देखने के लिए ईडन गार्डन्स मैदान में मौजूद थे। शाहरुख इस बीच कैमरे में सिगरेट पीते हुए कैद हो गए। जब तक शाहरुख छुपा पाते तब तक उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो चुकी थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।

हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच के दौरान ऐसे ही सिगरेट पीते हुए इमाद वसीम भी कैद हुए थे, जिसको लेकर उनकी भी काफी आलोचना हुई थी। मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाए, जवाब में एसआरएच 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना पाया।

ये भी पढ़ें:हर्षित राणा घबराया हुआ था...श्रेयस अय्यर ने सुनाई आखिरी ओवर की दास्तां; कैसे KKR ने SRH के मुंह से छीनी जीत

फिल सॉल्ट ने 54, जबकि आंद्रे रसेल ने नॉटआउट 64 रनों की पारी खेली। 13.5 ओवर तक केकेआर ने 119 रन ही बनाए थे और छह विकेट भी गंवा दिए थे। इसके बाद रसेल और रिंकू सिंह ने मिलकर एसआरएच के गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाई। एसआरएच की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में एसआरएच की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें:KKR ने फेरा क्लासेन की क्लासिक पारी पर पानी...हर्षित राणा ने SRH के मुंह से छीनी जीत; ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें